डीएनए हिंदी: दुनिया भर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatama Gandhi jayanti) मनाई जा रही है. हालांकि पिछले कई सालों से ब्राजील में एक महात्मा गांधी है जो वहां के लोकप्रिय क्लब के लिए फुटबॉल खेल रहे हैं. हो सकता है कि आपको इसके बारे में जानकर हैरानी हो या पहली बार में विश्वास न आए लेकिन यह हकीकत है. दरअसल 24 साल के इस फुटबॉलर का नाम महात्मा गांधी है. उनके परिवार ने अहिंसा के दूत और भारत के राष्ट्रपिता के नाम पर फुटबॉलर का नाम रखा है.
ब्राजील के क्लब के लिए खेलते हैं गांधी
24 साल के महात्मा गांधी मातो पीयर्स ब्राजील के मशहूर क्लब अटलेटिको क्लब गायनीज के लिए फुटबॉल खेलते हैं. वह मिडफील्डर हैं और उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए कई बार उपयोगी योगदान दिया है. मूल रूप से गोयोनो के रहने वाले मातो पीयर्स का परिवार गांधी से काफी हद तक प्रभावित था और इसलिए उनका नाम ही राष्ट्रपिता के नाम पर रख दिया है.
इस क्लब से वह 2011 में ही जुड़े थे और तब से अपने नाम की वजह से खूब चर्चा बटोरते हैं. हालांकि अब तक खेल में उनका नाम ज्यादा बड़ा नहीं बन सका है और उन्हें किसी बड़े क्लब से खेलने का मौका भी नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया जीत के लिए बेकरार लेकिन बुमराह-पंड्या के बिना क्या है चुनौतियां, समझें
ब्राजील में मशहूर लोगों के नाम पर बच्चों का नाम रखने की परंपरा
ब्राजील समेत कई अफ्रीकी देशों में भी लोग मशहूर हस्तियों पर बच्चों का नाम रखते हैं. कई बार तो अपने किसी प्रिय शिक्षक या किसी मशहूर कैरेक्टर के नाम पर भी लोग नाम रखते हैं. ब्राजील के अलग-अलग क्लब से भी कई फुटबॉलर खेलते हैं जिनका नाम चर्चित हस्तियों पर है. पोकेमॉन नाम का भी एक फुटबॉल खिलाड़ी अटलेटिको क्लब गायनीज के लिए ही खेलते हैं. इस क्लब में जॉन लिनन के नाम का भी एक खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें: टीम में वापसी के लिए मोहम्मद शमी का 'सफर जारी', देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mahatama Gandhi jayanti: ब्राजील का यह 'महात्मा गांधी' खेलता है फुटबॉल