भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नया कप्तान चुना गया है. एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को पंत के कप्तान बनाने की घोषणा कर दी है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिसकी वजह से वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. वो पहले भी आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आ चुके हैं.
संजीव गोयनका ने बताया क्यों पंत ही बने कप्तान
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद मेगा ऑक्शन में एलएसजी की टीम ने पंत पर भरोसा जताते हुए 27 करोड़ रुपये की बाजी लगा दी.
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 20, 2025
Lucknow Super Giants have named Rishabh Pant as their new captain! 🧢
Pant shattered records in the IPL 2025 mega-auction with a staggering ₹27 CR bid, making him the most expensive player in IPL history 💰
Can the dynamic Indian keeper-batter guide LSG… pic.twitter.com/pEvvfff9Rj
गोयनका ने पंत पर भरोसा जताने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि पंत में एक जबर्दस्त लीडर है. वह आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं.लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि अभी लोग आईपीएल से सफल कप्तानों की लिस्ट में धोनी और रोहित का नाम लेते है.
मगर मुझसे लिखवा कर ले लीजिए पंत आने वाले 10 - 12 में धोनी और रोहित की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. पिछले सीजन में एलएसजी की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे. जिनको लखनऊ ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. वही नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनको खरीद लिया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने IPL 2025 से पहले कर दिया ऐलान