Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: आईपीएल के 18 वें सीजन में एक के बाद एक बेहतरीन मुकाबलें देखने को मिल रहे हैं. इस साल सबसे ज्यादा पैसो में बिकने वाले खिलाड़ी रिषभ पंत पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं. पंत की बुरी फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. आईपीएल 2025 में लगातार वह तीसरे मैच में भी फ्लॉप रहे. लगातार 3 मैचों में फेल होकर उन्होंने हैट्रिक लगा दी थी. आज यानी 1 अप्रैल को पंजाब के साथ मैच में पूरी तरह से फेल रहे. उन्होंने आज केवल 2 रन ही बनाएं हैं. वो अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं कर पाए है जिससे उनकी 27 करोड़ की कीमत सिद्ध हो सके. 

27 करोड़ में बिके थे रिषभ पंत
दरअसल इस बार के ऑक्शन में जब रिषभ पंत की बोली लगी तो फ्रेंचाइजों ने इस कदर पैसा बहाया कि लोग देखते रह गए. कुछ ही मिंटो में रिषभ पंत पर लगने वाली बोली 15 से 20 करोड़ को पार कर गई. अंत में जाकर उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीद लिया. लेकिन लखनऊ के लिए अभी तक हुए मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इस बार ही नहीं बल्कि पिछले कुछ सीजन से उनका आईपीएल करियर अच्छा नहीं चल रहा है. इस सीजन के पहले मैच में तो वे बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हो गए थे और कुछ आसान सी स्टंपिंग भी मिस कर रहे थे। इसके बाद दूसरे मैच में वे केवल 15 रन की पारी खेल पाए.

ये भी पढ़ें-जानिए कहां रहते हैं प्रिंस टूसी, जो खुद को बताते हैं मुगल बादशाह अकबर का वंशज, Taj Mahal पर ठोकते हैं मालिकाना दावा

कैसा रहा पंत का आईपीएल करियर
वहीं आज पंजाब किंग्स  के साथ मुकाबलें में अपने घर यानी लखनऊ में रिषभ पंत 2 बनाकर आउट हो गए. लखनऊ की टीम 2 अंको के साथ अंक तालिका में अभी तीसरे नंबर पर है. अगर आज का मैच लखनऊ जीत जाती है तो उसके पास 4 अंक हो जाएंगे. लेकिन अगर लखनऊ आज का मैच हारी तो उसे नीचे जाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी, क्योंकि अंक तालिका में 2 अंको के साथ कई टीमें हैं. वैसे भी लखनऊ की टीम अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. पंत से टीम को काफी उम्मीदें हैं, जिन पर पंत को खरा उतरना ही होगा.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
LSG vs PBKS rishabh pant score 2 runs in 5 balls lsg vs pbks ipl 2025 match 13
Short Title
LSG vs PBKS: 27 करोड़ी ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, ग्लेन मैक्सवेल ने किया शिकार, फैंस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LSG vs PBKS
Caption

LSG vs PBKS

Date updated
Date published
Home Title

LSG vs PBKS: 27 करोड़ी ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, ग्लेन मैक्सवेल ने किया शिकार, फैंस कर रहे ट्रोल
 

Word Count
413
Author Type
Author