LSG vs PBKS: आज यानी 1 अप्रैल को आईपीएल के सीजन का 13वां मुकाबला पंजाब और लखनऊ के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने लखनऊ को 171 के स्कोर पर रोक दिया. अब लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को प्रभसिमरन सिंह के रूप में दूसरा झटका लगा है. प्रभसिमरन सिंह एकदम सेट हो चुके है. वह 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
बडोनी और बिश्नोई ने साथ में पकड़ा गजब का कैच
प्रभसिमरने सिंह के बाद अब नेहल बढ़ेरा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे है. उन्हें दिग्वेश राठी ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया. रवि बिश्नोई और आयुष बडोनी ने साथ में मिलकर ये कैच पकड़ा है. प्रभसिमरन सिंह का ये कैच आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक कैचों में से एक हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. इस साल के टॉप कैंचों में आयुष बडोनी और बिश्नोई के इस कैस को भी गिना जाएगा.
8 विकेट से मैच जीती पंजाब
दोनों के इस शानदार कैच का वीडियो शोसल मीडिया रप भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों ने अपना पूरा प्रयास कर और टाइमिंग मैच कर प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया. लेकिन ये मैच भी लखनऊ हार गई है. पंजाब किंग्स ने लखनऊ को घर पर ही यानी इकाना स्टेडियम में ही 8 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ पंजाब ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. लगातार दो मैचों जीत दर्ज करने के बाद पंजाब की टीम 4 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LSG vs PBKS
LSG vs PBKS: आयुष बडोनी और बिश्नोई ने मिलकर किया प्रभसिमरन का काम-तमाम! देखें कैसे पकड़ा IPL का सबसे खतरनाक कैच