इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शुक्रवार, 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होगी. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी ने इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में चल रही है. टीम ने पहला मुकाबला हारने के बाद जीत की हैट्रिक लगा दी है. दूसरी तरफ दिल्ली का हाल बेहाल है. पांच मैचों में एक जीत के साथ DC अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
टीम की सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी साबित हुई है. लगातार दो मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने 230 प्लस रन पिटवाए हैं. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत इस विभाग में सुधार की उम्मीद कर रहे होंगे. हालांकि उनके सामने लखनऊ के रूप में कठिन चुनौती है. एलएसजी के बल्लेबाज जहां रन बरसा रहे हैं, वहीं गेंदबाज अपना बखूबी काम कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि लखनऊ ने लगातार तीन मुकाबले में टारगेट को डिफेंड किया है. आइए जानते हैं इकाना स्टेडियम की पिच कैसा खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली की शान में अजित अगरकर ने गढ़े कसीदे, जानिए चीफ सेलेक्टर ने क्या कहा
ऐसा रहता है लखनऊ की पिच का मिजाज
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गेंदबाजों का सिक्का चलता है. खासकर स्पिनर्स जमकर कहर ढाते हैं. अगर काली मिट्टी की पिच पर मैच होता है, तो उनके सामने रन बनाना कहीं से भी आसान नहीं होगा. बल्लेबाज शुरू में टाइम लेकर बड़ी पारी खेल सकते हैं. इस सीजन लखनऊ में हुए दो मैचों में 160 प्लस स्कोर बने हैं. जिससे प्रतीत होता है कि बल्लेबाज अगर समझदारी से बल्लेबाजी करें, तो उन्हें सफलता मिल सकती है. इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 9 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
लखनऊ: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक, मयंक यादव, शमार जोसेफ, अर्शद खान, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, दीपक हुड्डा, अर्शिन कुलकर्णी, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, मणिरमन सिद्धार्थ, ऐश्टन टर्नर, युद्धवीर सिंह.
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, जाय रिचर्ड्सन, अनरिख नॉर्खिये, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, स्वास्तिक चिकारा, यश ढुल, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेसर-मक्गर्क, शाई होप, कुलदीप यादव, मिचेल मार्श, मुकेश कुमार, विक्की ओस्तवाल, रसिख सलाम, सुमित कुमार, लिजाड विलियम्स.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
इकाना स्टेडियम में लखनऊ और दिल्ली आमने-सामने, जानें किसका साथ देगी पिच