महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारी पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. 176 रन के टोटल को डिफेंड करते हुए सीएसके के बॉलर्स 14 ओवर तक कोई विकेट नहीं चटका पाए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लगातार दो हार के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए चेन्नई को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से धो दिया. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारियों ने एलएसजी के लिए रन चेज को बेहद आसान बना दिया था.
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से पहले ही टूटा मेडल का सपना, चोट के कारण नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
राहुल-डिकॉक के बीच हुई बड़ी शतकीय साझेदारी
शुक्रवार, 19 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल और डिकॉक ने बड़ी शतकीय पार्टनरशिप की. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रन जोड़ डाले, जिससे 177 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ कभी दबाव में नहीं दिखा. डिकॉक 43 गेंद में 5 चौके और एक छ्क्के की मदद से 54 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. राहुल ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखा और टीम को जीत के करीब पहुंचाकर पवेलियन लौटे. वह जब आउट हुए तब लखनऊ लक्ष्य से सिर्फ 17 रन दूर थी.
राहुल ने 53 गेंदों में 82 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. निकोलस पूरन ने अंत में ताबड़तोड़ 23 रन ठोकर लखनऊ को एक ओवर पहले ही जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. विनिंग हिट भी उन्हीं के बल्ले से आया. चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना ही विकेट चटका पाए. हालांकि मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 43 रन लुटाए भी.
बेकार चली गई धोनी की धुआंधार पारी
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिस वजह से टीम कभी भी बड़े स्कोर तक जाती नहीं दिख रही थी. लेकिन जहां धोनी हैं, वहां कुछ भी अनहोनी नहीं. माही ने आते ही चौके-छक्कों का बौछार कर दिया जिससे सीएसके ने इकाना जैसे मैदान पर एक मजबूत स्कोर खड़ा किया. धोनी ने सिर्फ 9 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 28 रन कूटे. चौथे नंबर पर भेजे गए रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अजिंक्य रहाणे और मोईन अली ने क्रमश: 36 और 30 रनों की उपयोगी पारियां खेली. लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
माही मैजिक के बावजूद हार गई चेन्नई, लखनऊ ने 8 विकेट से पीटा