लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने नेट में अपनी गेंदबाजी शुरू कर दी है. लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है और आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स को उम्मीद है कि मयंक मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. अगर इस बार मयंक पूरा आईपीएल खेलते हैं, तो वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इतना ही नहीं मयंक शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि मयंक की फिटनेस पर क्या अपडेट आया है.
मयंक यादव की फिटनेस पर आया अपडेट
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन काफी बढ़ गई थी. लेकिन अब उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, मयंक यादव ने नेट में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन उनके नेट में प्रैक्टिस करने के बाद एलएसदी को थोड़ी राहत मिली होगी.
LSG Player Mayank Yadav has started bowling in nets ahead ipl 2025. Good news for lag#IPL2025 #lsg #mayankyadav #RishabhPant pic.twitter.com/1bvKdDhKRo
— Shivam शिवम (@shivamsport) March 18, 2025
तोड़ सकते हैं शोएब अख्तर का रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 में रातों-रात फेम पाने वाले मयंक यादव इस बार भी काफी सुर्खियों में रहने वाले हैं. अगर वो ये सीजन खेलेंगे, तो वो काफी लाइमलाइट हो जाएंगे. रफ्तार का सौदागर मयंक इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और कई रिकॉर्ड बना सकते हैं. हालांकि क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर के नाम है. ऐसे में अगर मयंक आईपीएल का पूरा सीजन खेलते हैं, तो मुमकिन हैं कि वो उनका रिकॉर्ड तोड़ दें. क्योंकि पिछले सीजन मयंक ने 156.7 kph की रफ्तार से गेंद की थी. वहीं शोएब अख्तर ने 161.3 की रफ्तार से गेंद की थी.
यह भी पढ़ें- क्या Axar Patel करवाएंगे KL Rahul से ओपनिंग या फाफ डुप्लेसिस को मिलेगा मौका? देखें DC की Predicted Playing XI
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Mayank Yadav in IPL 2025
इस बार आईपीएल में दिखेगा मयंक की रफ्तार का जलवा, टूट जाएगा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड?