इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इंग्लैंड में एक टीम खरीदी है. गोयनका ने इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में अपना पैसा लगाया है और मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स टीम में हिस्सेदारी खरीदी है. हालांकि उन्होंने इससे पहले लंदन स्पीरिट पर 292 मिलियन पाउंड्स तक बोली लगा दी थी, लेकिन उस टीम को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने नाम कर लिया. उसके बाद संजीव गोयनका ने मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स पर दांव खेला और हिस्सेदारी खरीद ली. अब विदेश में लखनऊ की नवाबी देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं कि उन्होंने कितने में हिस्सेदारी खरीदी है.
विदेशी में दिखेगी लखनऊ की नवाबी
RPSG ग्रुप के पास अब मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस हिस्सेदारी के लिए संजीव गोयनका ने 116 मिनियन पाउंड्स यानी भारतीय 1,253 करोड़ रुपये है. हालांकि टीम का बचा हुआ 51 प्रतिशत हिस्सा लंकाशायर क्रिकेट क्लब के पास ही है. लंकाशायर की ओर से बयान आया था कि वो 51 प्रतिशत हिस्से में से कुछ हिस्सा बेचने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी कि इसकी कीमत उतनी होनी चाहिए, जिससे वो अपना बैंक ऋण चुकाने में सक्षम हो जाए.
और हिस्सेदारी खरीद सकते हैं संजीव गोयनका
आपको बता दें कि संजीव गोयनका मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स की और ज्यादा हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. हालांकि इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, लंकाशायर क्रिकेट क्लब मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को तैयार है, जिसमें से अब सिर्फ 21 प्रतिशत हिस्सदारी बचना बाकी है. क्योंकि 49 प्रतिशत हिस्सेदारी पहले ही गोयनका के पास है.
इन लीग में भी खरीद चुके हैं टीम
गौरतलब है कि संजीव गोयनका के पास अब कुल तीन टीमें हो गई हैं. दरअसल, गोयनका के पास आईपीएल, द हंड्रेड और एसए20 में भी टीम है. गोयनका के पास लखनऊ सुपर जायंट्स (आईपीएल), मैंचेस्टर ऑरिजिनल्स (द हंड्रेड) और डरबन सुपर जायंट्स (एसए20) टीमें हैं. उन्होंने एलएसजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें- बस ड्राइवर को भी पता है Virat Kohli की कमजोरी, इस फॉर्मूले से हिमांशु सांगवान ने उड़ाई थी गिल्लियां; अब किया खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

संजीव गोयनका
अब विदेश में दिखेगी लखनऊ की नवाबी, LSG के मालिक ने इंग्लैंड की इस लीग में खरीदी टीम