डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच इन दिनों कोई द्वीपक्षीय सीरीज (IND vs PAK ODI Series) नहीं खेली जा रही है लेकिन दोनों देशों के खिलाफ इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) में आमने सामने हैं. दोहा में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (Legends League Cricket Masters) के 4वें मुकाबले में एशिया लायंस (Asia Lions) और इंडिया महाराजा (India Maharajas) की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में इंडिया महाराजा ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिय लायंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए. 158 रन के लक्ष्य को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की जोड़ी ने 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया. दोनों ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया की होगी वनडे में अग्नीपरीक्षा, आखिरी दौरे पर कंगारुओं को मिली थी शिकस्त
एशिया लायंस की ओर से उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों ने मिलकर 6 ओवर में ही टीम को 50 तक पहुंचा दिया. 10वें ओवर तक टीम ने दोनों ओपनर्स को गंवा दिया और सिर्फ 76 रन बनाए. मोहम्मद हाफिज 2 रन बनाकर आउट हुए तो मिसबाह उल हक बिना खाता खोले आउट हो गए. आखिरी में असगर अफगान और अब्दुल रजाक ने टीम को 150 के पार पहुंचाया. हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. सुरेश रैना ने दो ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
6️⃣6️⃣6️⃣
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 14, 2023
Three in a row for @robbieuthappa against Mohammad Hafeez! 💪
(📹: @LLCT20) #LLCT20 #LLCMasters pic.twitter.com/bPSchiUf8q
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लायंस की शुरुआत धमाकेदार रही और पहले ही 6 ओवर में गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने 65 रन जोड़ दिए. इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाज और आक्रामक हो गए और अगले 4 ओवर में टीम को 125 तक पहुंचा दिया. 12.3 ओवर में एशिया लायंस ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस दौरान पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. मोहम्मद हाफीज ने 2 ओवर में 33 रन लुटाए तो शोएब अख्तर ने एक ओवर में ही 12 रन दे किए. अब्दुल रजाक ने 2 ओवर में 24, मोहम्मद आमिर ने 3 ओवर में 29 और सोहेल तनवीर ने 2 ओवर में 22 रन खर्च किए. रॉबिन उथप्पा ने 39 गेंदों में 88 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा ने मोहम्मद हाफीज के एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर जल्दी मैच खत्म कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोहम्मद आमिर से लेकर शोएब अख्तर तक सब पिटे, उथप्पा और गंभीर ने 75 गेंद में खत्म कर दिया मैच