डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आगाज होना है, जो भारत के पांच अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा. लीजेंड्स लीग 18 नवंबर से लेकर 9 दिसंबर तक खेला जाना है. इस लीग में 12 देशों के लगभग 200 से ज्यादा प्लेयर्स भाग लेंगे. लीजेंड्स लीग 2023 के लिए प्लेयर्स ड्रॉफ्ट कुतुब मीनार में होगा, जहां मार्की खिलाड़ी और कोच भाग ले रहे हैं. इस बार एलएलसी 2023 में भारतीय दिग्गज सुरेश रैना और इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन से लेकर कई बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- भारत से पाकिस्तान की हार के बाद पाक कॉमेडियन ने अपनी टीम का उड़ाया मजाक
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इस बार धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल, एरोन फिंच, शॉन मार्श, रवि बोपारा, केविन पीटरसन, नुवान कुलसेकरा, मोर्ने मोर्कल, जेवियर डोहर्टी, और डर्क नैनेस जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, हाशिम अमला, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक और लेंडल सिमंस एलएलसी 2023 में भाग लेने के लिए तैयार है. वहीं पिछले सीजन के खिलाड़ी ब्रेट ली, रॉस टेलर, एस श्रीसंत, तिलकरत्ने दिलशान, डेनियल विटोरी, फरवीज़ महारूफ़, विलियम पोर्टरफ़ील्ड, और लियाम प्लंकेट भी पूल में शामिल होंगे.
गौतम और इरफान को टीमों ने किया रिटेन
डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया कैपिटल्स ने अपने कप्तान गौतम गंभीर समेत प्रवीण तांबे और एशले नर्स के साथ रिटेन किया है. इसके अलावा भीलवाड़ा किंग्स ने अपने कप्तान इरफान पठान, युसुफ पठान और शेन वॉटसन को रिटेन किया है. मणिपाल टाइगर्स ने अपने कप्तान हरभजन सिंह समेत मोहम्मद कैफ और कोरे एंडरसन को रिटेन किया है. जबकि क्रिस गेल, पार्थिव पटेल और केविन ओ'ब्रायन प्री को गुजरात टाइटंस ने रिटेन किया.
लीग के सीईओ ने कही यह बात
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ड्राफ्ट लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगामी सीज़न है. यह लीग एक रोमांचक लीग बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार पूल में सुरेश रैना, शॉन मार्श और ब्रेट ली, गुप्टिल, फिंच जैसे कुछ नए संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में नजर आएंगे रैना, पीटरसन समेट कई स्टार्स खिलाड़ी