बीते दिनों भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रिषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी संपन्न हुई. इस समारोह खेल जगत के साथ-साथ कई बड़े सितारें पहुंचे. लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी शादी का हिस्सा बने. बतादें कि साक्षी के इंस्टाग्राम पर 202k फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बिजनेसमैन अंकित चौधरी से बुधवार को शादी रचाई. इनकी सगाई साल 2024 में लंदन में हुई थी. ये दोनों बीते 9 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
मसूरी पहुंचे थे पृथ्वी शॉ
इस शादी समारोह के लिए पृथ्वी शॉ मंगलवार को मसूरी पहुचे थे उन्होंने ITC के अलीशान वेलकम होटेल, द सेवॉय में चेक इन किया. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने अपने इस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इसमें उनके कमरे की झलक दिखाई दे रही थी. स्टोरी के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "चलो तुम्हारी शादी करवाते हैं।" उन्होंने साक्षी और ऋषभ पंत को टैग किया. इतना ही नहीं उन्होंने एमएस धोनी, उनकी पत्नी साक्षी, सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका के साथ एक और तस्वीर शेयर की.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
आईपीएल 2025 में नहीं मिला मौका
बता दें कि शॉ एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन निरंतरता की वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिना बिके ही रह गए. हालांकि उनका बेसप्राइज 50 लाख रुपये था. पिछले सीजन में वह
अपने खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते सघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. इस साल किसी फ्रैंचाइजी ने शॉ के लिए बोली नहीं लगाई. शॉ ने पिछले सीजन में आठ मैचों में 24.75 की औसत से 198 रन बनाए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Prithvi Shaw
'चलो तुम्हारी शादी करवाते हैं', पृथ्वी शॉ ने क्यों लगाई ऐसी इंस्टाग्राम स्टोरी, जानें पूरा मामला