आईसीसी ने हाल ही में नई टेस्ट रैंकिग जारी की है. जिसमें ज्यादा बड़े बदलाव नहीं देखने को मिले हैं. मगर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रैंकिग में बड़ा झटका लगा है. वो एक बार फिर से टॉप 10 की रेस से बाहर हो गए हैं. उनको पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीछे किया है.
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसके पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज को मात दे दी. जिसमें सऊद शकील ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था.
टॉप पर कायम है बुमराह और रुट
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट के गेंदबाजी रैंकिग में पहले नंबर पर काबिज है. उनके खाते में 908 रेंटिग अंक मौजूद है. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस है. जिनके पर 841 अंक है.वही टेस्ट के बल्लेबाजी रैंकिग में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट कायम है. वही दूसरे नंबर पर केन विलियमसन और तीसरे पर भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल है.
Pakistan’s duo rewarded in the latest ICC Men’s Rankings for big performances in the opening #PAKvWI Test 📈https://t.co/kBWs4c2d5l
— ICC (@ICC) January 22, 2025
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद नोमान अली (761) टॉप 10 में पहुंच गए. पाकिस्तान के साजिद खान को टेस्ट रैंकिग में बड़ा फायदा हुआ है. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद 18 स्थान चढ़कर 23वें नंबर पर पहुंच गए. वही जोमेल वारिकन ने उसी मैच में 10 विकेट लिए और रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर पहुंच गए.
पंत को रैंकिग में हुआ घाटा
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलने का फायदा सऊद शकील को मिला है. उनको टेस्ट रैंकिग में 3 पायदान का फायदा हुआ है. सऊद नई टेस्ट रैंकिग में 8 नंबर पर आ गए है. वही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और पंत को रैंकिग में बड़ा घाटा हुआ है. स्मिथ 9वें नंबर पर आ गए है और पंत 10वें नंबर पर है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICC Ranking में ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तानी प्लेयर ने लगाई लंबी छलांग