डीएनए हिंदी: सोमवार का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए खास रहा. एशिया कप 2023 के सुपर फोर चरण में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में भारत के कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए और भारत के वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत की कहानी लिख दी. कुलदीप यादव को भारत की वर्ल्डकप की टीम में भी जगह दी गई है और उनके साथी युजवेंद्र चहल को नजर अंदाज कर दिया गया है. हालांकि चहल भारतीय टीम से बाहर होने के बावजूद क्रिकेट की पिच पर धमाल मचा रहे हैं. सोमवार को उन्होंने काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए डेब्यू किया और 3 विकेट चटका दिए.
ये भी पढ़ें: डीकॉक और बवुमा ने तोड़ा कंगारुओं का घमंड, 11वीं बार वनडे इतिहास में किया ये काम
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केंट के साथ काउंटी चैंपियनशिप में अपने अभियान की प्रभावी शुरुआत करते हुए डिविजन एक मुकाबले में नॉटिंघमशर के खिलाफ तीन विकेट चटकाए. मौजूदा एशिया कप और आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम से अनदेखी के बाद 33 साल के इस स्पिनर ने सोमवार को यहां चार दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन 20 ओवर में 52 रन देकर तीन विकेट चटकाए. चहल ने नॉटिंघमशर के बल्लेबाजों मैथ्यू मोंटगोमरी, लिंडन जेम्स और कैविन हैरिसन को आउट किया जिससे केंट के 446 रन के जवाब में टीम ने 219 रन तक आठ विकेट गंवा दिेए थे.
चहल की काउंटी में कमाल की शुरुआत
चहल ने सबसे पहले अपनी लेग स्पिन पर जेम्स को बोल्ड किया. केंट ने इसी सत्र में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ भी करार किया था जिन्होंने पांच मैच में 13 विकेट चटकाए. चहल भारत की टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं लेकिन इस साल जनवरी से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेले हैं. वह भारतीय टीम की ओर से पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेले थे. इस लेग स्पिनर ने केंट की ओर से तीन काउंटी मुकाबले खेलने के लिए करार किया है. वह नॉटिंघमशर और लंकाशर के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मुकाबले खेलने के बाद समरसेट के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलेंगे.
कुलदीप ने पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को किया ध्वस्त
इससे पहले कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की टीमें रिजर्व डे के दिन अपने सुपर फोर का मैच पूरा करने उतरीं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ दो विकेट गंवाकर 356 रन बनाए. विराट कोहली ने 122 और केएल राहुल ने 111 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद जब पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले बुमराह ने विकेट के साथ शुरुआत की और फिर पंड्या और शार्दुल ने एक एक सफलता हासिल की. इसके बाद कुलदीप यादव को रोहित शर्मा ने गेंद थमाई और उन्होंने पाकिस्तान को ऑलआउट कर के ही दम लिया. ये उनके वनडे करियर का दूसरा फाइव विकेट हॉल था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दूर हो के भी कुलदीप और चहल ने साथ साथ किया ये काम, जानें क्यों उछल रहा Kulcha का नाम