डीएनए हिंदी: चेन्नई में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारत ए की तरफ से खेल रहे हैं. यादव (51/4) की फिरकी का कमाल न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशल वनडे में चला है. चाइनामैन गेंदबाज ने पारी के 47वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों में 3 विकेट झटकते हुए हैट्रिक पूरी की है. वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई टीम में इस फिरकी गेंदबाज को जगह नहीं मिली है और फैंस इस प्रदर्शन के बाद उन्हें शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

3 खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन 
टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुने गए कुलदीप यादव की गेंद में अभी धार बची है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने दिखाया है कि वह वापसी का दम रखते हैं. 47वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले उन्होंने वानी बीक को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराया था. अगली गेंद पर जो वाकर बीट हुए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए कप्तान संजू सैमसन के हाथों में सुरक्षित पहुंच गई.ओवर की आखिरी गेंद पर चाइनामैन बॉलर ने जेकब डफी के पैरों के पास फेंसी जिसे वह समझ नहीं सके और स्टंप्स के सामने गई और आउट हो गए. 

यह भी पढे़ं: Mankad Out: जिसका ब्रैडमैन कर चुके समर्थन, जानें इतिहास और ICC नियम

इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक ले चुके हैं 
कुलदीप यादव ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हैट्रिक ली हैं और वह भारत के पहले स्पिनर हैं जिसने वनडे में हैट्रिक ली है. साथ ही वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं. यादव ने 2019 दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट झटके थे.

कुलदीप के अलावा भारत की तरफ से वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है. इन सभी के नाम एक बार हैट्रिक लेने की उपलब्धि दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से हरभजन सिंह, इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह हैट्रिक ले चुके हैं. भारत की तरफ से टी20 में अब तक सिर्फ दीपक चाहर ने ही हैट्रिक ली है. 

यह भी पढ़ें: सचिन, झूलन फेडरर...जब विदा हुए ग्राउंड से तो साथ में रोई पूरी दुनिया, देखें तस्वीरें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Kuldeep Yadav on fire star spinner takes hat trick for India A against new zealnd 
Short Title
कुलदीप यादव ने किया कमाल, फैंस कह रहे- वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं यह गेंदबाज?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kuldeep yadav hat-trick
Caption

kuldeep yadav hat-trick 

Date updated
Date published
Home Title

कुलदीप यादव ने किया कमाल, फैंस कह रहे- वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं यह गेंदबाज?