डीएनए हिंदी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) के शुरू होने से पहले अश्विन (Ravi Ashwin) जैसी गेंदबाजी का अभ्यास करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने गुजरात के एक गेंदबाज को ढूंढा जो भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर की तरह गेंदबाजी करता है. महेश पीठिया ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की मदद की और नेट्स में उनके लिए गेंदबाजी की. हालांकि इसका फायदा होता नहीं दिखा और अश्विन ने पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों के पवेलियन की राह दिखाई. महेश पीठिया (Mahesh Pithiya) के बाद एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की तरह ही गेंदबाजी करता दिख रहा है.
पठान के गाने पर झूमे जडेजा और कोहली, मैच के दौरान दिखाया 'Jhoome Jo Pathaan' का हुक स्टेप
कोल्हापुर के एक ट्विटर युजर ने 22 दिसंबर 2022 को अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक गेंदबाज हू ब हू कुलदीप यादव की तरह गेंदबाजी करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल. फेसबुक पेज पर भी शेयर किया. ट्विटर युजर मशहूर कुमांदन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "कुलदीप यादव तक ये वीडियो जरूर पहुंचना चाहिए, ट्विटर अपना का करे. कुलदीप यादव के फैन का नाम है उबैद खान."
Kuldeep Yadav tak yeh video pahuchna chahiye! Twitter do your thing 🙌
— Kumandan (@mashoorkumandan) December 14, 2022
Kuldeep's Fan name : Ubaid Khan pic.twitter.com/exFVyf1veM
आपको बता दें कि कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल टीम का हिस्सा हैं. वह इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम में कुलदीप टीम का हिस्सा तो हैं लेकिन नागपुर में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था और दिल्ली में भी खेलने की गुंजाइस कम ही दिख रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अश्विन के बाद अब मिला कुलदीप यादव का डुप्लीकेट, 100 पर्सेंट फोटोकॉपी है बॉलिंग एक्शन