डीएनए हिंदी: Team India News- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पूर्व विराट कोहली का फोन बड़ा मुद्दा बन गया है. विराट कोहली ने अपना नया फोन खोने की शिकायत की थी. बुधवार को भारतीय खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि उसने फोन होटल के स्विमिंग पूल के पास ढूंढ लिया था, लेकिन उसे दिनेश कार्तिक ने ले लिया है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विराट कोहली का फोन वाकई में खोया था या यह सब किसी प्रैंक का हिस्सा है.
कुलदीप ने फोन का फोटो भी कर दिया पोस्ट
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक मोबाइल फोन के बॉक्स का फोटो बुधवार को ट्वीट किया. इस ट्वीट में कुलदीप ने स्विमिंग पूल के पास रखे मोबाइल फोन के बॉक्स के फोटो के कैप्शन में लिखा, ओह, ये बॉक्स? (विराट) भाई, मुझे यह हमारे होटल पूल के पास पड़ा मिला था. क्या जबरदस्त डिजाइन था, लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इसे मुझसे ले लिया था. आपने पूछा उससे?
.@imVkohli Oh! Yeh box? Bhai I found it next to our hotel pool. What a stunning design! But, @DineshKarthik took it from me. Aapne pucha usse? https://t.co/wB1xUSn9UL pic.twitter.com/1Np3xdwNYJ
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) February 8, 2023
हालांकि कुलदीप यादव के इस ट्वीट पर अब तक दिनेश कार्तिक का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. ये अलग बात है कि दिनेश कार्तिक बुधवार को ही टेस्ट मैच में के दौरान कमेंट्री करने के लिए नागपुर पहुंचे हैं. ऐसे में उनके मंगलवार को विराट का फोन कुलदीप से लेने की बात महज मजाक ही कही जा सकती है.
कोहली ने ट्वीट की थी फोन खोने की बात
विराट कोहली ने मंगलवार को ट्वीट में अपना फोन खोने की जानकारी दी थी. कोहली ने लिखा था कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है कि आप अपने नए फोन को खो दें, जिसे आपने अब तक अनबॉक्स तक नहीं किया हो. क्या किसी ने देखा है? विराट के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आने शुरू हो गए थे. हालांकि ज्यादातर लोगों का मानना था कि विराट ने महज किसी मोबाइल ब्रॉन्ड का प्रचार करने के लिए ऐसा ट्वीट किया है.
Nothing beats the sad feeling of losing your new phone without even unboxing it ☹️ Has anyone seen it?
— Virat Kohli (@imVkohli) February 7, 2023
कल से शुरू हो रहा है सीरीज का पहला टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत बृहस्पतिवार से होने जा रही है. भारतीय टीम अपनी धरती पर लंबे समय बाद इस सीरीज के जरिए क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में उतरने जा रही है. आखिरी बार भारतीय टीम ने पिछले साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली थी. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज खेली थी, लेकिन वहां उसे बहुत ज्यादा प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी बेहद अहम है. इस कारण नागपुर में दोनों टीमों के बीच होने जा रहे पहले टेस्ट मैच को बेहद अहम माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs AUS: मिल गया विराट कोहली का खोया फोन, कुलदीप यादव ने बताया स्विमिंग पूल के पास पड़ा था डीके ने ले लिया