डीएनए हिंदी: टीम इंडिया भले ही वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हो. लेकिन अभी भी वो पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स के निशाने पर बनी हुई है. क्रिकेट के ज्ञानी कभी प्लेयर्स को लेकर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं तो कभी टीम के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर. इस बार कोच द्रविड़ को निशाना किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ही बनाया है. 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले श्रीकांत
श्रीकांत ने टीम के प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर के होने को लेकर द्रविड़ पर निशाना साधा. पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा के साथ चर्चा करते हुए श्रीकांत ने फैनकोड पर कहा, 'हुड्डा कहां है? उसने टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर वनडे में भी. उसे टीम में होना चाहिए. आपको समझना होगा कि टी20 क्रिकेट में आलराउंडर खिलाड़ियों की ज्यादा जरूरत होती है.'
हुड्डा तो होना ही चाहिए
इसके बाद ओझा ने द्रविड़ के अय्यर को टीम में रखने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा, 'राहुल भाई को विश्वास है कि जो प्लेयर आपके लिए पहले परफॉर्म करता है, आपको उसे ही पहले बैक करना चाहिए. इसके बाद में ऑप्शन तलाशना चाहिए.' हालांकि ओझा की बात से श्रीकांत संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने कहा, 'राहुल द्रविड़ का सोच हमको नहीं चाहिए. आपका सोच चाहिए. अभी चाहिए. अभी दो. बस, खत्म.' इसपर ओझा ने भी मुस्कुराते हुए कह दिया, 'हुड्डा तो होना ही चाहिए.'
बता दें कि पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद से ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत के इस बड़े खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ को सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'टीम को नहीं चाहिए तुम्हारी सोच, बस खत्म'