बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बचे हुए 2 मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में मुंबई के युवा स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियान को शामिल किया गया है. गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं को उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करनी पड़ी.
कौन है तनुष कोटियान
तनुष कोटियान मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते है. उनको अभी तक भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. तनुष ने मुंबई को रणजी ट्रॉफी 2023 - 24 सीजन का खिताब दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. तनुष अबतक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है. जिसमें उन्होंने 101 विकेट के साथ ही 1525 रन बना चुके है. वही तनुष इसके अलावा 20 लिस्ट ए और 33 टी20 मैच भी खेल चुके है.
तनुष कोटियान को अश्विन के कवर के तौर पर शामिल किया गया है. अगर जडेजा और सुंदर बचे हुए दोनों टेस्ट में चोटिल होते है. तब तनुष को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जोकि अभी मुश्किल नजर आ रही है.
अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था. अश्विन के इस ऐलान से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे. अश्विन भारत के लिए तीनों प्रारुप में खेल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 287 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 765 विकेट दर्ज हैं.
चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन
- Log in to post comments
IND VS AUS: जानिए कौन है तनुष कोटियान, जिनको रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में मिली जगह