भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने वाली है. ये मैच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा मैच होगा. भारत का रिकॉर्ड बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा है. मगर टीम इंडिया इसको बेहतर करने की पूरी कोशिश में होगी.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के नजरिए से बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बीजीटी के बचे दोनों मैच जीतने होंगे. आइए जानें भारत का बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा रहा है रिकॉर्ड ? 

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल गए हैं. जिसमें भारत को पहले 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार छठा बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं जीतने दिया था.

धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ पर खत्म किया था. वही भारत 2 बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीत भी चुका है. 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. वही भारतीय टीम सिर्फ 2  मैच ही जीत पाई है. जबकि 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत का रिकॉर्ड अच्छा  

भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अबतक 14 मैच खेल चुकी है. जिसमें भारत को 4 में जीत मिली है. वही 8 मुकाबलें में हार का सामना भी करना पड़ा है. जबकि भारत ने इस मैदान पर 2 मैच ड्रॉ भी करवाए हैं. भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड पिछले कुछ समय बेहतर हुआ है.

विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से मात दी थी. वही जब दोनों टीमों का आखिरी बार साल 2020 में इसी मैदान पर आमना - सामना हुआ था. तब भी भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम एक बार फिर इस स्टेडियम में जीत दर्ज करना चाहेगी. 

Url Title
Know how has been India's record in Boxing Day Test? IND VS AUS BOXING DAY TEST 26 december 2024
Short Title
IND VS AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND VS AUS
Date updated
Date published
Home Title

IND VS AUS BOXING DAY TEST:  बॉक्सिंग डे टेस्ट में 10वीं बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की होगी टक्कर, जानें कैसा है दोनों टीमों रिकॉर्ड 

Word Count
339
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में आमने - सामने नजर आने वाली है. इस मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त हासिल करना चाहेगी.
SNIPS title
IND VS AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड बेहतर करने उतरेगी भारतीय टीम