रणजी ट्रॉफी 2024 -25 के दूसरे राउंड की शुरुआत 23 जनवरी से होने वाली है. जिसमें कर्नाटक को पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलना है. जिसके के लिए कर्नाटक क्रिकेट संघ ने टीम का ऐलान कर दिया है.
पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया है. वही विजय हजारे ट्रॉफी में 18 विकेट लेने वाले श्रेयस गोपाल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया.
16 खिलाड़ियो को मिली जगह
पंजाब के खिलाफ मुकाबलें में कर्नाटक की टीम में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है. उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. वही स्क्वाड में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को जगह मिली है.
🚨 Karnataka’s Squad for #RanjiTrophy match against Punjab 🔽
— Deepanshu Thakur (@realdpthakur17) January 20, 2025
Mayank Agarwal (Captain), Shreyas Gopal, Devdutt Padikkal, K.V. Aneesh, R. Smaran, K.L. Shrijith, Abhinav Manohar, Hardik Raj, Prasidh Krishna, V. Koushik, Abhilash Shetty, Yashovardhan Parantap, Nikin Jose, Vidyadhar… pic.twitter.com/dOXviiuf0G
विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इन दोनों खिलाड़ियों को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में 1 - 1 मैच खेलने का मौका मिला था. पंजाब के खिलाफ मैच में उनको खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिले है. जिन्होंने विजय हजारे में अच्छा प्रदर्शन किया था. केएल राहुल पर सबकी नजरें था. क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि वो पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
पंजाब के खिलाफ मैच के लिए कर्नाटक का स्क्वाड
मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान.
पंजाब की टीम
शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह विश्वनाथ प्रताप, अनमोलप्रीत सिंह, पुखराज मान, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, जस इंदर सिंह, सुखदीप बाजवा, गुरनूर बराड़, रमनदीप सिंह, सहज धवन, कुंवर
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मयंक अग्रवाल बन गए कप्तान, इस टीम की मिली जिम्मेदारी, केएल राहुल को नहीं मिली जगह