रणजी ट्रॉफी 2024 -25 के दूसरे राउंड की शुरुआत  23 जनवरी से होने वाली है. जिसमें कर्नाटक को पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलना है. जिसके के लिए कर्नाटक क्रिकेट संघ ने टीम का ऐलान कर दिया है.

पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया है. वही विजय हजारे ट्रॉफी में 18 विकेट लेने वाले श्रेयस गोपाल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया. 

16 खिलाड़ियो को मिली जगह

पंजाब के खिलाफ मुकाबलें में कर्नाटक की टीम में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है. उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. वही स्क्वाड में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज  देवदत्त पडीक्कल को जगह मिली है.

 

विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इन दोनों खिलाड़ियों को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में 1 - 1 मैच खेलने का मौका मिला था.  पंजाब के खिलाफ मैच में उनको खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिले है. जिन्होंने विजय हजारे में अच्छा प्रदर्शन किया था. केएल राहुल पर सबकी नजरें था. क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि वो पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नजर आएंगे.  


पंजाब के खिलाफ मैच के लिए कर्नाटक का स्क्वाड

मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान. 

पंजाब की टीम 

शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह विश्वनाथ प्रताप, अनमोलप्रीत सिंह, पुखराज मान, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, जस इंदर सिंह, सुखदीप बाजवा, गुरनूर बराड़, रमनदीप सिंह, सहज धवन, कुंवर
 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
KL Rahul To Miss Mayank Agarwal Led Karnataka Ranji Trophy Game Against Punjab
Short Title
मयंक बन गए कप्तान, इस टीम की मिली जिम्मेदारी, केएल राहुल को नहीं मिली जगह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mayank agarwal
Date updated
Date published
Home Title

मयंक अग्रवाल बन गए कप्तान, इस टीम की मिली जिम्मेदारी, केएल राहुल को नहीं मिली जगह 
 

Word Count
345
Author Type
Author
SNIPS Summary
कर्नाटक की टीम रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में 23 जनवरी को पंजाब के खिलाफ मैच खेलने वाली है. जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है. मयंक अग्रवाल को रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम का कप्तान बनाया गया है