डीएनए हिंदीः केएल राहुल लगातार तीसरे वर्ल्ड कप मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं. जबकि बीत 7 टी20आई में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज में अच्छी बैटिंग की थी. लेकिन दोनों ही सीरीज भारत में खेली गई. जब बात आईसीसी टूर्नामेंट की आती है तो 2021 के वर्ल्ड कप से लेकर बीच में एशिया कप और यहां मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में फॉर्म पूरी तरह से नदारद है. अब सवाल यह है कि क्या राहुल सिर्फ बाइलेटरल सीरीज के लिए ही रह गए हैं? क्या उनकी जगह पंत या फिर किसी और मौका दिया जाना चाहिए? आइए आपको भी बीते साल से अब तक खेले गए आइसीसी टी20 टूर्नामेंट पर राहुल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बड़ी टीमों के खिलाफ खराब रहा था प्रदर्शन
पहले बात पिछले वर्ल्ड कप की करें तो 5 मुकाबलों में से तीन में भले ही हाफ सेंचुरी जमाई हो, लेकिन तीनों ही हाफ सेंचुरी छोटी टीमों के खिलाफ थी. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में राहुल सिर्फ 3 रन ही बना सके थे. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 गेदों का सामना किया और मात्र 18 रन बनाए. भारत दोनों मैच हार गया था. उसके बाद अफगानिस्तान 69 रन, स्कॉटलैंड 50 रन और नामिबिया के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेली थी.
मौजूदा वर्ल्ड कप में फ्लॉप का सिलसिला जारी
वहीं बात मौजूदा वर्ल्ड कप की करें तो फ्लॉप का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. तीन मैचों में राहुल दहाई का आंकड़ा छू नहीं सके हैं. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 8 गेदों का सामना किया था और मात्र 4 रन बनाए थे. दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 9 रन की पारी खेली थी, वहीं आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 9 रन की ही पारी खेली है, जिसमें उन्होंने एक छक्का भी लगाया.
India Vs South Africa मैच में देखने को मिल सकता है सबसे बड़ा फेरबदल, कप्तान पर गिर सकती गाज
दो वर्ल्ड कप में 25 की औसत से बनाए हैं रन
वर्ल्ड कप के 9 मुकाबलों की बात करें तो केएल राहुल ने मात्र 25 की औसत से 225 रन ही बनाए हैं. जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 69 रन रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी 135 से नीचे का रहा है. जबकि उन्होेंने इन मुकाबलों में 3 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं और 20 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. जो उनकी रेप्युटेशन के पूरी तरह से खिलाफ है.
टीम इंडिया के लिए 'काल' बना ये गेंदबाज, उजाड़ा दुनिया की बेस्ट बल्लेबाजी क्रम
एशिया कप में भी नहीं रहा था फॉर्म
वहीं इस साल हुए एशिया कप के मुकाबलों में भी भारत के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. एशिया कप में खेले पांच मुकाबलों 26 की औसत से 132 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ वो बिना खाता खोले ही चलते बने थे. फिर हांगकांग के खिलाफ 39 गेंद पर 36 रन की स्कैची पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में उन्होंने 28 रन की पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ 6 रन बनाए और बाद में अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रन बनाए थे. इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 122 का ही रहा था.
बाइलेटरल सीरीज में अच्छा रहा था प्रदर्शन
वहीं बात बाइलेटरल सीरीज करें तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में उन्होंने एक हाफ सेंचुरी जमाई थी. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवंतपुरम में 51 रन और गुवाहटी में 57 रन की पारी खेली थी. अगर साल 2022 की बात करें तो कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने इस साल 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 27 की औसत से 328 रन ही बनाए हैं. राहुल का स्ट्राइक रेट मात्र 121 रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बड़े टूर्नामेंट में सुपर फ्लॉप हैं KL Rahul, आंकड़ें दे रहे हैं गवाही