डीएनए हिंदी: विराट कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के एक और बड़े बल्लेबाज के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. लगातार टीम से बाहर हो रहे इस खिलाड़ी का नाम केएल राहुल. जिसने बड़ी मेहनत के बाद टीम में अपनी जगह पक्की की थी. लेकिन अब चाह कर भी वो टीम इंडिया के लिए खेल नहीं पा रहे हैं. ये उनके करियर के सबसे खराब दौर में से एक चल रहा है. पहले वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हुए राहुल, अब जिम्बॉब्वे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
राहुल को इंजरी हुई थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि वो टीम में जल्द वापसी कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राहुल को कोरोना हो गया. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें वेस्टइंडीज दौरा छोड़ना पड़ा. लेकिन और दुख की बात तो ये है कि उन्हें जिम्बॉब्वे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप अब बस दो महीने ही दूर है. ऐसे में राहुल के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण थी.
राहुल का इमोशनल पोस्ट
खुद राहुल ने भी भारी मन से अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं अपनी हेलथ और फिटनेस को लेकर कुछ चीजें साफ करना चाहता हूं. उन्होंने कहा, 'मेरी जून में हुई सर्जरी सक्सेसफुल रही और मैंने टीम में लौटने की उम्मीद से ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. लेकिन जब तक मैं पूरी तरह फिट हो पाता. मुझे कोरोना हो गया. इसने चीजों को नेचुरली कुछ हफ्ते पीछे ढकेल दिया. लेकिन मैं जल्द से जल्द फिट होकर टीम में वापसी करने की पूरी कोशिश करूंगा. नेशनल टीम के लिए खेलने से ज्यादा गर्व की बात मेरे लिए और कोई नहीं.'
⏳💙🇮🇳🙏🏽 pic.twitter.com/2ULENT5Puk
— K L Rahul (@klrahul) July 30, 2022
कब खेला था आखिरी मैच राहुल ने IPL के क्वालीफायर मुकाबले में Royal Challengers Bangalore के खिलाफ 25 मई को आखिरी मैच खेला था. उसके बाद ग्रोइन इंजरी की वजह से वो टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज छोड़ने के बाद वो इंग्लैंड के पूरे दौरे से भी बाहर रहे थे. इस दौरान जर्मनी में उनका इलाज भी हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

केएल राहुल
KL Rahul ने लिखा इमोशनल पोस्ट, इस बीमारी की वजह से नहीं हो पा रही टीम इंडिया में वापसी