डीएनए हिंदी: शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला भी इसी मैदान पर 22 अगस्त को खेला जाएग. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने सिर्फ 25.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में कप्तान केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मैच में बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे लगा ही नहीं कि उन्हें आउट होने का कोई अफसोस हो.
Ind vs Zim 2nd ODI: भारत ने किया सीरीज पर कब्जा, तस्वीरों में देखें मैच के खास पल
जब राहुल से पूछा गया कि वो कैसे जल्दी आउट हो गए, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं चाहता था कि कुछ रन बनाऊं लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उम्मीद है अगले मुकाबले में ऐसा हो जाए. हर किसी का बुरा दिन आता है, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा मैं जल्दी आउट हो गया. आज दूसरे खिलाड़ियों का दिन था, स्कोर छोटा था तो हमने पूरा लुत्फ लिया. मैं ओपन करने इसी वजह से आया था कि पिच पर समय बिता सकूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका."
"उनके पास कई अच्छे गेंदबाज हैं. हमने पिछली सीरीज में भी देखा था, जहां उन्होंने बांग्लादेश को हराया था. मैंने घर पर बैठकर वह सीरीज देखी थी, कितना अच्छा उन्होंने प्रदर्शन किया था. उनके गेंदबाजों ने खास तौर पर हमें मुश्किल में डाला. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हम सीरीज जीतने आए हैं. उम्मीद है कि सोमवार को हम एक और बार अच्छा प्रदर्शन करके ऐसा करने में कामयाब रहेंगे. हम जहां भी जाते हैं तो हमें भारतीय प्रशंसकों से अच्छा सपोर्ट मिलता है और यह देखकर काफी अच्छा लगता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
जल्दी आउट होने पर पूछे गए सवाल का राहुल ने दिया ये जवाब, फैंस के लिए कही बड़ी बात