सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर जीशान खान ने आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी की है और साथ ही एक विकेट भी लिया है. इससे पहले ही यानी आईपीएल 2025 में ही डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लेकर महफिल अपने नाम कर ली थी. वहीं केकेआर के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि उनका क्रिकेट की दुनिया में आने का सफर कैसा रहा है और उनके आंकड़े कैसे हैं. 

कौन है Zeeshan Ansari?

उत्तर प्रदेश के रहने वाले जीशान अंसारी काफी चर्चा में हैं. जीशान ने आईपीएल से पहले यूपी टी20  2024 लीग में काफी दमदार प्रदर्शन किया है. जीशान ने ऋषभ पंत के साथ अंडर-19 क्रिकेट भी खेला हुआ है. जीशान ने आईपीएल में भी डेब्यू कर लिया है और सिर्फ दूसरे मैच में ही महफिल लूट लिया है. उन्होंने यूपी टी20 के 12 मैचों में 13.25 की औसत और 7.60 की इकॉनमी से 24 विकेट चटकाए थे. खास बात ये रही थी कि जीशान के अलावा उस लीग में किसी भी गेंदबाज ने 20 विकेट नहीं लिए थे. जीशान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए 5 मैचों में 17 विकेट लिए थे. 

कितने में खरीदे गए थे जीशान

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि जीशान ने अपने प्रदर्शन से अब तक टीम का पैसा वसूल दिया है. हालांकि टीम को अब उनसे पूरे सीजन इसी तरह के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. 

आईपीएल डेब्यू पर तीन विकेट लेने वाले स्पिनर

3/23 - मयंक मारकंडे बनाम सीएसके, मुंबई, 2018
3/30 - सुयश शर्मा बनाम आरसीबी, कोलकाता, 2023
3/32 - विग्नेश पुथुर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2025
3/42 - जीशान अंसारी बनाम डीसी, विजाग, 2025

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kkr vs srh who is Zeeshan Ansari srh buy in ipl 2025 mega auction Kolkata knight riders vs sunrisers Hyderabad
Short Title
कौन है Zeeshan Ansari? जो IPL 2025 में हैदराबाद के लिए कर रहा है किफायती गेंदबाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KKR vs SRH Live Score IPL 2025
Caption

KKR vs SRH Live Score IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं Zeeshan Ansari जिन्होंने अजिंक्य रहाणे को दिया चकमा, IPL 2025 में हैदराबाद को मिल गया फ्यूचर का स्टार?

Word Count
321
Author Type
Author