कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी समाप्त हो गई है. टीम ने 20 ओवरों में 8 विरेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला जीतने के लिए आरसीबी को 175 रनों की बनाने होंगे. केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 रन और सुनील नारायण ने 44 रनों की पारी खेली. नारायण और रहाणे के बीच दूसरे विकेट की शतकीय साझेदारी भी हुई है. वहीं आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट चटकाए.
केकेआर ने बनाए 174 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सुनील नारायण 44 रन बना सके. वहीं रघुवंशी ने 30 रन बनाए. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
नारायण-रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी
सुनील रायाण और अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप हुई. लेकिन उसके बाद ताश के पत्तों की तरह विकेट गिरते चले गए. हालांकि टीम 200 के पार स्कोर नहीं बना सकी. आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर सभी फ्लॉप रहे हैं.
आरसीबी गेंदबाजों ने करवाई टीम की वापसी
आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 2 विकेट. वहीं रासिख दार सलाम, सुयश शर्मा और यश दयाल ने 1-1 विकेट चटकाए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KKR vs RCB IPL 2025.
2.3 ओवर में 5 रन, फिर ताबड़तोड़ शतकीय साझेदारी और अंत में विकेट्स का पतझड़, सांस टूटते मरीज के ईसीजी रिपोर्ट की तरह चली KKR की पारी