आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था, जिसे आरसीबी ने अपने नाम कर लिया है. आरसीबी ने आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया है. इससे पहले साल 2008 आईपीएल में केकेआर और आरसीबी के बीच ओपनिंग मैच हुआ था. उस दौरान केकेआर ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में 18 साल बाद आरसीबी ने अपना बदला पूरा किया था. केकेआर को 7 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया है. 

आरसीबी को मिला था 175 रनों का लक्ष्य

केकेआर ने आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन बेंगलुरु ने 16.2 ओवरों में ही टारगेट को चेज कर दिया. टीम के लिए विराट कोहली ने 36 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इसके अलावा फिल साल्ट ने 56 रनों की पारी खेली. साल्ट और विराट के बीच 95 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी हुई. 

इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए. वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 5 गेंदों में 15 रन बना दिए. देवदत्त पडिक्कल 10 रन बना सके. साल्ट ने 31 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए थे. इस तरह आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रुणाल पांड्या ने 3 लिए हैं. इसके अलावा हेजलवुड 2, सुयश, दयाल और रासिख ने 1-1 विकेट लिया. वहीं केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 1-1 विकेट चटकाया है. 

ऐसी रही पहली पारी

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए. इसके अलावा सुनील नरेन ने 44, अंगरिश रघुवंशी ने 30 रन बनाए. वहीं वेंकटेश अय्यर 6, क्विंटन डिकॉक 4, रिंकू सिंह 12, आंद्रे रसेल 4, रमनदीप सिंह 6, हर्षित राणा 5 और स्पेंसर जॉनसन 1 रन बना सके. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
kkr vs rcb highlights royal challengers Bengaluru beat Kolkata knight riders by 7 wickets virat kohli phil salt krunal pandya Ajinkya rahane
Short Title
आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला, आईपीएल 2025 में जीत से किया आगाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KKR vs RCB IPL 2025
Caption

KKR vs RCB IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

Highlights: आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला, आईपीएल 2025 में जीत से किया आगाज; केकेआर को 7 विकेट से धोया 

Word Count
353
Author Type
Author