रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला जीत लिया है. आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. विराट कोहली और फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई. फिल साल्ट ने 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और सिर्फ 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली. इससे पहले साल्ट केकेआर की टीम में थे. आईपीएल 2024 में साल्ट ने यही काम केकेआर के लिए किया था. लेकिन आईपीएल 2025 में उन्होंने केकेआर के खिलाफ वही काम किया है.
साल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
फिल साल्ट ने केकेआर के खिलाफ 31 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. हालांकि उन्होंने महज 25 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी कर ली थी. साल्ट ने अपनी इस तूफानी पारी से केकेआर को उनकी गलती का एहसास करवाया है. उन्होंने अपने बल्ले से केकेआर को ये बताया कि उन्होंने क्यों उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया.
आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला
केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच खेला गया, जिसे आरसीबी ने जीत लिया. हालांकि आरसीबी और केकेआर के बीच 18 साल बाद ओपनिंग मैच हुआ. इससे पहले साल 2008 में दोनों टीमों ने ओपनिंग मैच खेला था, जो केकेआर ने जीता था. ऐसे में अब आरसीबी ने 18 साल बाद बदला लिया है.
यह भी पढ़ें- Highlights: आरसीबी ने लिया 18 साल पुराना बदला, आईपीएल 2025 में जीत से किया आगाज
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KKR vs RCB
ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम ...Phil Salt ने पहले ही मैच में KKR के घर में मचाया कोहराम