कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 में 6 अप्रैल को भिड़ंत होनी थी, जो कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाता. लेकिन बीसीसीआई इस मैच को रिशेड्यूल कर सकती है. दरअसल, सुरक्षा कारणों की की वजह से बीसीसीआई ये फैसला ले सकती है. राज्य की पुलिस ने मुकाबले की मंजूरी नहीं दी है. हालांकि बीसीसीआई को इसकी जानकारी भेज दी गई है और अब इस मैच को दूसरी तारीख को शिफ्ट किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

रिशेड्यूल होगा केकेआर बनाम एलएसजी मैच

आईपीएल 2025 में केकेआर और एलएसजी का मुकाबला 6 अप्रैल को रखा गया था. लेकिन इस दिन रामनवमी भी पड़ रही है. हालांकि इस दिन भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि पश्चिम बंगाल में 20 हजार से अधिक जुलूस निकलेंगे. इसी वजह से सुरक्षा की जरूरत आन पड़ी है. ऐसे में अब मुकाबले को आगे या पीछे रखा जाएगा. पिछले साल भी केकेआर और आरआर (राजस्थान रॉयल्स) के मुकाबले को रिशेड्यूल करना पड़ा था. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने दिया बयान

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मगंलवार को शहर की पुलिस से बातचीत की. उन्होंने कहा, "शहर की पुलिस ने कह दिया है कि वो पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे. अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी, तो 65000 हजार की भीड़ समायोजित करना संभव नहीं होगा. हमने बीसीसीआई तक जानकारी पहुंचा दी है. हालांकि आखिरी फैसला लेने के लिए अभी समय है. पिछले साल भी रामनवमी के कारण मुकाबला रिशेड्यूल हुआ था."

आपको बता दें कि 5 और 6 अप्रैल को डबल हेडर मैच है. ऐसे में 5 अप्रैल को होने वाला एक मैच 6 अप्रैल को हो सकता है और केकेआर बनाम एलएसजी मुकाबला 5 अप्रैल को आयोजित हो सकता है. कोलकाता और लखनऊ मुकाबले के कारण एक और मुकाबला रिशेड्यूल होना पड़ सकता है. ऐसे में 5 अप्रैल वाला एक मुकाबला 6 अप्रैल को आयोजित हो और कोलकाता और लखनऊ का मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा. इस तरह बीसीसीआई ये फैसला ले सकती है. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें, दमदार प्रदर्शन से लूट सकते हैं महफिल

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
kkr vs lsg match likely rescheduled due to security reason from 6th April ipl 2025 schedule Kolkata knight riders vs lucknow super giants
Short Title
IPL 2025 शेड्यूल में होगा बदलाव, सुरक्षा कारणों की वजह से BCCI लेगी बड़ा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 KKR vs LSG-IPL 2025
Caption

 KKR vs LSG-IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

KKR vs LSG: IPL 2025 शेड्यूल में होगा बदलाव, सुरक्षा कारणों की वजह से BCCI लेगी बड़ा फैसला
 

Word Count
391
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025, KKR vs LSG Match Reschedule: बीसीसीआई आईपीएल 2025 में केकेआर और एलएसजी के बीच मुकाबले की तारीख में सुरक्षा के कारण बदलाव कर सकती है.