भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बतौर मेंटॉर हिस्सा हैं. उनके टीम से जुड़ने के बाद केकेआर काफी दमदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में क्वालीफाई भी कर लिया है. वहीं गंभीर अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते है और खूब चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच एक बार फिर गंभीर ने एक बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, आर अश्विन के यूट्यूट चैनल पर बातचीत करते हुए सिलेक्टर्स पर बड़ा आरोप लगा दिया है. 

गौतम गंभीर ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जब मैं 12 या 13 साल का था. तब मैंने पहली बार अंडर-14 की कोशिश की थी. लेकिन मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ है. क्योंकि मैं चयनकर्ताओं के पैर नहीं छूता था. उसके बाद से मैंने खुद से वादा किया कि अब से कभी भी किसी के पैर नहीं छूऊंगा और न ही मैं अपने पैर किसी को छूने देता हूं. मुझे जब नाकामी मिली थी तो मेरे फैमिली बैकग्राउंड का जिक्र होने लगा. 

उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद जब मैं अपने करियर में असफल हुआ, तो चाहे वो अंडर-16, अंडर-19, रणजी ट्रॉफी और इंटरनेशनल क्रिकेट हो. लोग कहते थे कि आप एक संपन्न परिवार से हो. आपको क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं हैं." बता दें कि गंभीर अपने इस बयान के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. 

केकेआर को खेलना है पहला क्वालीफायर

गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स को आज यानी 21 मई मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेलना है. केकेआर ने आईपीएल 2024 में काफी खतरनाक प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने 14 मैचों में 9 मैचों में जीत दर्ज की थी और 2 मैच बारिश के चपेट में आ गए थे. हालांकि अब टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में पहला क्वालीफायर मैच जीतना ही होगा. 


यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या बारिश की चपेट में आएगा पहला क्वालीफायर! KKR की होगी फाइनल में एंट्री


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kkr mentor Gautam Gambhir gave big statement on selectors Indian cricket team ipl 2024 kkr vs srh
Short Title
'मैं पैर नहीं छूता था इसलिए...' Gambhir ने सिलेक्टर्स को लेकर दिया बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईपीएल 2024, केकेआर बनाम एसआरएच- गौतम गंभीर
Caption

आईपीएल 2024, केकेआर बनाम एसआरएच- गौतम गंभीर

Date updated
Date published
Home Title

'मैं पैर नहीं छूता था इसलिए...' Gautam Gambhir ने सिलेक्टर्स को लेकर दिया बड़ा बयान

Word Count
365
Author Type
Author