बीसीसीआई के घरेलू वनडे टूर्नांमेंट विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के कप्तान करुण नायर के बल्ले से रनों का तूफान रूकने का नाम नहीं ले रहा. महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबलें में एक बार फिर नायर ने 44 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

जिस तरह से करुण नायर सेमीफाइनल मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वो लगातार 5वां शतक अपना पूरा कर लेंगे. मगर अपनी टीम के ही 2 बल्लेबाजों की वजह से नायर शतक बनाने से चूक गए. 

जानिए किन बल्लेबाजों की वजह से नायर नहीं बना सके शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2024 - 25 के सेमीफाइनल मुकाबलें में महाराष्ट्र और विदर्भ की टीम आमने - सामने थी. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली और दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने 34 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिराने दिया. ओपनर यश राठौड़ और ध्रुव शौरी दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया. जिसकी वजह से करुण नायर को काफी कम गेंदे खेलने को मिली और वो शतक बनाने से चूक गए. 

ध्रुव शौरी ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए. जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल था. वही यश राठौड़ ने 101 गेंद पर 116 रन बनाए. उन्होंने  भी अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसके अलावा जितेश शर्मा ने भी 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से टीम 50 ओवरों में 380 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. 

टीम इंडिया के लिए दरवाजा खटखटा रहे नायर 

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का अलग ही जलवा देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से भारत के चयनकर्ता की निगाहें भी एक बार फिर नायर पर है. उन्होंने इस एकदिवसीय टूर्नांमेंट अबतक 5 शतक की मदद से 752 की औसत से 752 रन बनाए. जिसमें वो 7 पारी में से 6 में नाबाद पवेलियन लौटे है. उनके फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर से करुण नायर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 


खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 
 


 

Url Title
Karun Nair hits 44-ball 88, continues golden run ahead of India squad selection
Short Title
लगातार 5वां शतक बनाने से चूके करुण नायर, सेमीफाइनल में जड़े धमाकेदार 88 रन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karun nair
Date updated
Date published
Home Title

नहीं रुक रहा करुण नायर के बल्ले से रनों का तूफान, इन 2 खिलाड़ियों के वजह से नहीं लगा पाए लगातार 5वां शतक 

Word Count
364
Author Type
Author
SNIPS Summary
विजय हजारे ट्रॉफी 2024 -25 में करुण नायर के बल्ले से लगातार रन देखने को मिल रहे है. महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबलें में भी नायर ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है.