विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में फाइनल मुकाबला कर्नाटक और विदर्भ के बीच शनिवार 18 जनवरी को खेला गया था. मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक ने 36 रनों से विदर्भ को हरा दिया और 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मैच में खास बात ये रही है कि मुकाबले में कुल 660 रन बने हैं. फाइनल में करुण नायर की टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 348 रन बनाए थे. जबक विदर्भ 312 रन ही बना सकी. 

कर्नाटक के स्मरण रविचंद्रन ने 92 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा कृष्णन श्रीजीत न 74 गेंदों में 78 रन बनाए. वहीं अभिनव मनोहर ने 42 गेंदों में 79 कनों की विस्फोटक पारी खेली. इस तरह कर्नाटक ने 50 ओवरों में 348 रन बना लिए. वहीं विदर्भ की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए शोरे ने 110 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि आखिरी के ओवरों में हर्ष दुबे ने 30 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए. हालांकि विदर्भ की टीम 48.2 ओवरों में ऑलआउट हो गई.

5वीं बार खिताब जीती कर्नाटक 

आपको बता दें कि कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में 5वीं बार खिताब अपने नाम किया है. कर्नाटक ने पहली बार साल 2013-14 में खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से टीम ने पीछे मुडकर नहीं देखा और अब 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बार मयंक अग्रवाल की कप्तानी में टीम ने 
टाइटल जीता है.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy के लिए टीम में मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं मिली जगह? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kar vs vid Karnataka beat Vidarbha by 36 runs in final and won Vijay hazare trophy 5th time Karnataka vs Vidarbha karun nair
Short Title
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बने 660 रन, 36 रनों से हारी करुण नायर की टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vijay hazare trophy
Caption

Vijay hazare trophy

Date updated
Date published
Home Title

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बने 660 रन, 36 रनों से हारी करुण नायर की टीम;  कर्नाटक ने 5वीं बार जीता खिताब
 

Word Count
354
Author Type
Author
SNIPS Summary
Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजार ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रनों से हरा दिया है और 5वीं बार खिताब जीत लिया है.