डीएनए हिंदी: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है. उनकी नाबाद 115 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यरह टेस्ट भी जीत लिया है. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस पारी के साथ ही क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने 2 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि, मैच के दौरान वह एक जादुई पल की वजह से खूब चर्चा में हैं.
मैच में दिखा एक जादुई लम्हा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
जब जो रूट 87 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन बॉलिंग कर रहे थे. चंद सेकेंड के इस वीडियो को ट्विटर पर लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में दिख रहा है कि रूट का बल्ला बिना किसी सहारे के खड़ा है और लोग इसे जादू का नाम दे रहे हैं.
I knew @root66 was talented but not as magic as this……. What is this sorcery? @SkyCricket #ENGvNZ 🏏 pic.twitter.com/yXdhlb1VcF
— Ben Joseph (@Ben_Howitt) June 5, 2022
10,000 टेस्ट रन बनाने वाले क्लब में शामिल हुए रूट
जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया था और टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे किए हैं. वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने साथ ही ऐसा करने वाला दुनिया के 14वें बैट्समैन बने हैं.
31 साल के रूट ने सीरीज से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था और उनकी जगह पर बेन स्टोक्स को कप्तानी दी गई है. रूट के प्रदर्शन की दिग्गज खिलाड़ी भी तारीफ कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में शतक के मामले में वह विराट कोहली से सिर्फ 1 शतक ही पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane: टेस्ट से लेकर टी-20 तक... हर सेगमेंट में चलता है रहाणे का सिक्का
पहली बार कप्तानी कर रहे हैं बेन स्टोक्स
इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में पहली बार मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरी और इस मैच में इंग्लिश टीम को 5 विकेट से जीत मिली है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
इस पारी के साथ ही रूट ने पूर्व इंग्लिश दिग्गज एलेस्टेयर कुक के साथ संयुक्त रूप से 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस पारी को देखते हुए कई दिग्गज खिलाड़ी तो कह रहे हैं कि रूट सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 15,921 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Lionel Messi आ गए... गए... एक ही मैच में 5 गोल दागकर बड़ा रिकॉर्ड बना गए
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Joe Root Magic: शतकीय पारी के साथ रूट ने दिखाया जादुई पल, फैंस पूछ रहे- 'सपना तो नहीं है...'