डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी समय में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे हैं. एशिया कप (Asia Cup 2022) और टी20 वर्ल्डकप 2022 से बाहर रहने के बाद बुमराह ने वापसी जरूर की लेकिन फिर से चोट ने उन्हें परेशान किया और इस बार उन्हें सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड भेज दिया गया. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. जय शाह ने बताया है कि अब बुमराह की हालत कैसी है और कब तक वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंचेंगे. आपको बता दें कि बुमराह ने एशिया कप 2022 के बाद टीम में वापसी की थी लेकिन एक मैच के बाद ही उनके पीठ की दर्द फिर से उभर गई, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें: RCB के फैन्स ने सेल्फी के लिए दौड़ा ली ब्रेट की कार, फिर जो हुआ वो देखकर मजा आ जाएगा
बुमराह इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. वह इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ही बाहर हो चुके हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के भी उम्मीद नहीं है. लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करा ली है, जो सफल रही और वह दर्द भी नहीं हुआ. विशेषज्ञ ने तेज गेंदबाज को सर्जरी के छह सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी और उसी के अनुसार शुक्रवार से बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब शुरू कर दिया है.
अय्यर के बारे में भी दी बड़ी जानकारी
जय शाह ने श्रेयस अय्यर की चोट के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की समस्या के लिए अगले सप्ताह सर्जरी होनी है. वह दो सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद रिहैब के लिए एनसीए लौट आएंगे. आपको बता दें कि भारतीय टीम 7 जून से 11 जून तक केनिंग्टन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. उसके बाद टीम को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें बुमराह की मौजूदगी प्रभाव डाल सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुमराह की चोट के बारे में जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट, इस ICC इवेंट से पहले टीम में लौटेगा तेज गेंदबाज