डीएनए हिंदी: जिन खिलाड़ियों पर भारत में आयोजित हुए वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 को जितवाने का भरोसा था. वह वर्ल्डकप के फाइनल में हारने के बाद चुप्पी साधे हुए हैं. फाइनल तक लगातार 10 मैच जीतने वाली टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम के न बल्लेबाज कमाल कर पाए न गेंदबाज लाज बचा पाए. जिसके बाद से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने चुप्पी साध ली है. हालांकि मंगलवार को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालकर चुप्पी को साधते हुए कुछ कहने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: तीसरे टी20 मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्मिथ- मैक्सवेल समेत ये 6 दिग्गज लौटे स्वदेश

हालांकि इसका कनेक्शन आईपीएल से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि बुमराह की स्टोरी और उनका एक्शन यही बयान कर रहा है कि उनके और मुंबई इंडियंस के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. दरअसल बुमराह ने इंस्टाग्राम से मुंबई इंडियंस के अकाउंट को अपने प्रोफाइल से अनफॉलो कर दिया है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा कई बार देखने को मिला है कि जब खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहता तो वह सबसे पहले सोशल मीडिया पर जाहिर करते हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी ऐसा कर चुके हैं.

सुरेश रैना ने भी कुछ ऐसा ही किया था

आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को अनफॉलो तो किया ही था साथ ही उन्होंने सीएसके के सभी पोस्ट को भी डिलीट कर दिया था. कुछ दिन बाद जब ऑक्शन हुए तो रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और न ही चेन्नई सुपर किंग्स ने कोई दिलचप्सी दिखाई. भारतीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के मामले में भी कुछ ऐसा ही लग रहा है. यही नहीं ऐसा लग रहा है कि बुमराह के साथ मुंबई के रिलेशन ठीक नहीं है, जिसको लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा है, "कभी कभी चुप्पी साधना ही सवालों का जवाब होता है."

bumrah unfollowed Mumbai Indians on Social media

4 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियंस ने ही जसप्रीत बुमराह को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया. उन्होंने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 120 मैच खेले और 145 विकेट हासिल किए. आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही बुमराह को भारतीय टीम में जगह दी गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 जनवरी में उन्होंने वनड डेब्यू किया तो इसी दौरे पर उन्हें टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला. 2018 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. वह भारत के लिए अब तक 30 टेस्ट, 89 वनडे और 62 टी20 मैच खेल चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jasprit bumrah unfollowed mumbai indians before indian premier league 2024 rohit sharma hardik pandya
Short Title
मुंबई इंडियंस से अलग हुए जसप्रीत बुमराह? इंस्टा स्टोरी ने क्रिकेट जगत में मचाया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jasprit bumrah unfollowed mumbai indians before indian premier league 2024 rohit sharma hardik pandya
Caption

jasprit bumrah unfollowed mumbai indians before indian premier league 2024 rohit sharma hardik pandya

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई इंडियंस से अलग हुए जसप्रीत बुमराह? इंस्टा स्टोरी ने क्रिकेट जगत में मचाया बवाल

Word Count
484