भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी घातक प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपने नाम किया था. बुमराह के वर्ल्ड कप प्रदर्शन के बाद पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है. इस बीच घातक गेंदबाज ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है. दरअसल, बुमराह ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है. वहीं जर्सी नंबर 18 ने भी एक बड़ा कमाल किया है. आइए जानते हैं कि आखिरी पूरा मामला किया है. 

बुमराह ने रोहित को पछाड़ा

आपको बता दें कि आईसीसी ने जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया है. इससे पहले आईसीसी ने तीन खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम रखे थे. हालांकि रोहित और गुरबाज को बुमराह ने पीछे छोड़ दिया और आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुमराह ने वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में सिर्फ 6.31 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए थे. इसी वजह से आईसीसी ने बुमराह को ये अवॉर्ड देने का फैसला लिया है. 

बुमराह ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, "आईसीसी की ओर से प्लेयर ऑफ द मंथ मिलना एक सम्मान की बात है, जिससे मुझे काफी अच्छा लग रहा है. अच्छे प्रदर्शन से इतना बड़ा टूर्नामेंट जीतना एक खास एहसास है. मैं इन सभी यादों को लाइफ टाइम याद रखूंगा. मैं रोहित और गुरबाज को बदाई देता हूं. इसके लिए परिवार, साथी प्लेयर्स और कोच को भी धन्यवाद."

जर्सी नंबर 18 का भी रहा जलवा

गौरतलब है कि इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भले ही नहीं था. लेकिन जर्सी नंबर 18 का बोलबाला रहा है. दरअसल, महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की जर्सी नंबर 18 ही है. ऐसे में मंधाना ने भी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम किया है. मंधाना ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि मैं आगे भी इसी तरह टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगी और हमेशा एक अहम योगदान देना चाहती हूं.


यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra से लेकर PV Sindhu तक, पर्सनल कोच बन रहे हैं खिलाड़ियों की पहली पसंद 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jasprit bumrah surpasess Rohit sharma and won icc player of the month award smriti mandhana in women award
Short Title
Jasprit Bumrah ने रोहित को पछाड़ा, ICC के इस अवॉर्ड को किया अपने नाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जसप्रीत बुमराह-रोहित शर्मा
Caption

जसप्रीत बुमराह-रोहित शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

Jasprit Bumrah ने रोहित को पछाड़ा, ICC के इस अवॉर्ड को किया अपने नाम, जर्सी नंबर 18 का भी रहा बोलबाला

Word Count
396
Author Type
Author