भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में खत्म हुए बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को नाकों चने चबावा दिया था. इस सीरीज के बाद एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से होने वाली है. 

दरअसल आईसीसी (ICC) ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पीटरसन को नॉमिनेट किया है. इस आईसीसी अवॉर्ड पर कौन कब्जा करेगा इसका खुलासा जल्द ही ICC कर देगी. 

बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में मचाया था तहलका 

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे. बुमराह ने इस सीरीज के सारे मैच खेले और 13.06 के औसत से 32 विकेट झटक लिए.  लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुमराह चोटिल भी हो गए. अगर जसप्रीत ने आईसीसी का ये अवॉर्ड जीत लिया. तो जरुर बुमराह के चोट पर ये मरहम का काम करेगी. 

भारत को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में 3 - 1 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई थी. कमिंस ने इस सीरीज में गेंदबाजी के साथ ही बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कमिंस बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उनके नाम 5 मैचों में 21.36 के औसत से कुल 25 विकेट दर्ज थे. 

वही पैट कमिंस के बल्लेबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने 5 मैचों की 8 पारियों में 19.88 की औसत से 157 रन बनाए थे. रन बनाने के मामले में कमिंस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा से भी आगे थे. प्लेयर ऑफ द मंथ के कमिंस भी बड़े दावेदार है. 

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेन पीटरसन ने किया हैरान

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पीटरसन के लिए भी दिसंबर का महीना काफी अच्छा गुजरा था. उन्होंने इस दौरान श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था. पीटरसन ने दिसबंर के महीने में 2 मैच खेले.

जिसमें उन्होंने 16.92 की औसत से 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसकी बदौलत अफ्रीका की टीम ने पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार जगह बना ली है. जहां उनका सामना गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jasprit bumrah , pat cummins and Dane Paterson nominated for ICC Mens Player of the Month award
Short Title
ICC Awards: जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं ICC प्लेयर ऑफ द मंथ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jasprit bumrah vs pat cummins
Date updated
Date published
Home Title

जसप्रीत बुमराह की फिर होगी पैट कमिंस से टक्कर,  ICC अवॉर्ड जीतने के लिए अफ्रीकी गेंदबाज को भी देनी होगी मात  

Word Count
408
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन का अवॉर्ड आईसीसी दे सकती है. उनको आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है. जिसमें पैट कमिंस और डेन पीटरसन का नाम भी शामिल है.