भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट के प्रारुप में साल 2024 काफी शानदार रहा है. उनको आईसीसी ने (ICC) ने ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना है. उनके अलावा इस लिस्ट में श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर कामिंडू मेंडिस, इंग्लैंड के जो रुट और हैरी ब्रूक को जगह दी गई है. आईसीसी ने इसकी लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज, भारत के तेज गेंदबाज बुमराह और श्रीलंका के नए स्टार कामिंडू मेंडिस को आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है.
जसप्रीत बुमराह जब से पीठ की दर्द से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करके आए है. तब से उनकी गेंदबाजी के सामने खेलना बल्लेबाज के लिए और मुश्किल हो गया है. साल 2024 में बुमराह टेस्ट प्रारुप में अबतक कुल 71 विकेट ले चुके है. जिसके साथ ही वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदबाज लेने वाले गेंदबाज भी है. बुमराह का जलवा बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भी देखने को मिल रहा है. इस सीरीज में बुमराह 4 मैचों में 30 विकेट ले चुके है. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने टेस्ट करियर के 200 विकेट भी पूरे कर लिए.
किस - किस को मिली जगह
साल 2024 में टेस्ट प्रारुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रुट को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. उन्होंने इस साल 17 मैच खेले. जिसमें उनके बल्ले से 1576 रन देखने को मिले है. वही इंग्लैंड के हैरी ब्रूक जिनका साल काफी अच्छा गया है. उनको भी इस लिस्ट में जगह दी गई है. ब्रूक ने इस साल 12 मैच खेले.
जिसमें हैरी ने 55. 00 की औसत से 1100 रन बनाए. वही रुट के बाद साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इसमें शामिल नहीं किया गया है. जबकि श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर कामिंडू मेंडिस को जगह दी गई है. जिन्होंने इस साल 9 मैचों में 1049 रन बनाए है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICC ने मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के 4 नाम किए तय, भारत के जसप्रीत बुमराह को मिली जगह