ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई थी. जिसपर आज एक बड़ी अपडेट सामने आई. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर खबरें चली कि बुमराह की कमर में सूजन है और उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.

जसप्रीत बुमराह ने इसपर खुद पोस्ट करके बड़ा खुलासा कर दिया है. क्योंकि बड़े लंबे समय से उनकी चोट पर तरह - तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 

क्या बोले जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह को लेकर खबरें चली कि उनकी बैक में सूजन है और डॉक्टर ने बुमराह को बेड रेस्ट की सलाह दी है. इसके अलावा ये भी कहा गया कि बुमराह अगले हफ्ते जांच के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सलेंस जा सकते हैं. इसपर उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं जानता हूं कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है. लेकिन इससे मुझे हंसी आई 😂. स्रोत अविश्वसनीय है. 

 

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ही चोटिल हो गए थे. बुमराह ने इस मैच में सिर्फ 10 ओवर ही गेंदबाजी की थी. जिसके बाद उनको पीठ में दर्द हुआ और वो मैदान छोड़कर चले गए. वही दूसरी पारी में बुमराह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाई थी तबाही

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया था. उनकी गेंदबाज को खेलने के लिए ट्रेविस हेड से लेकर स्टीव स्मिथ तक को दिक्कत का सामना करना पड़ा था.

इस सीरीज में बुमराह ने सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए. वही दूसरे नंबर पर रहने वाले पैट कमिंस के खाते में सिर्फ 25 विकेट लिए थे. जोकि बुमराह ने 7 विकेट दूर हैं. 
 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Jasprit Bumrah claims bed rest rumours 'unreliable, fake' ahead of Champions Trophy squad selection
Short Title
यह फेक न्यूज है, पढ़कर हंसी आई... बुमराह ने बेड रेस्ट की खबर पर तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JASPRIT BUMRAH
Date updated
Date published
Home Title

Jasprit Bumrah: यह फेक न्यूज है, पढ़कर हंसी आई... जसप्रीत बुमराह ने बेड रेस्ट की खबर पर तोड़ी चुप्पी 

Word Count
353
Author Type
Author
SNIPS Summary
जसप्रीत बुमराह को लेकर खबरें चली कि डॉक्टर ने उनको 'बेड रेस्ट' की सलाह दी है. जिसपर खुद जसप्रीत बुमराह ने चुप्पी तोड़कर पूरी सच्चाई बता दी है.