भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो भारत की तरफ से संयुक्त रुप से सबसे ज्यादा रेटिंग अंक पाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

उन्होंने इस मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है. वही वो ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए है. वही संन्यास लेने के साथ ही अश्विन को टेस्ट रैंकिग में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वही रवींद्र जडेजा 4 स्थान नीचे फिसलकर टॉप 10 से बाहर हो गए है. 

इतने रेटिंग अंक पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने 

भारत के तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के दौरान टेस्ट रैंकिग में 904 रेटिंग अंक हासिल कर लिए है. उनसे पहले इतने रेटिंग अंक तक भारत का कोई तेज गेंदबाज नहीं पहुंच सका है. उनसे पहले सिर्फ भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ये कारनामा किया था. अश्विन ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज दौरान 904 रेटिंग पॉइंट हासिल किए थे. 

गाबा टेस्ट में बुमराह ने 94 रन खर्च करके 9 विकेट अपने नाम किए थे. वही बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में बुमराह अबतक 21 विकेट अपने नाम दर्ज करवा चुके है. वो इस समय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. उनके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का आता है. जिनके नाम बीजीटी 2024 - 25 में 14 विकेट है. 

टेस्ट रैंकिग के नंबर 1 गेंदबाज है बुमराह 

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी रैंकिग में टॉप पर है. उनके नाम 904 रेटिंग अंक है. उनके बाद इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा का नाम है.

जिनके नाम 856 रेटिंग पॉइंट है. वो बुमराह से इस मामले में 48 अंक दूर है. अगर बुमराह मेलबर्न टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते है. तो वो अश्विन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. 

Url Title
jasprit bumarah joint highest rating points ever achieved by a test bowler form india
Short Title
जसप्रीत बुमराह ने कर दिया कमाल, ऐसा करने वाले भारत के बने पहले तेज गेंदबाज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah
Date updated
Date published
Home Title

ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, चौथे टेस्ट से पहले बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

Word Count
313
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले बड़ा कारनामा कर दिया है. वो ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए है.