डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मुल्तान टेस्ट (Multan Test) रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 275 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए 255 रन की जरूरत है. अब्दुल्ला शफिक (Abdullah Shafique) और मोहम्मज रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान को दोनों ओपनर्स ही संकट से उबार देंगे लेकिन जेम्स एंडरसन (James Anderson) की एक गेंद ने मोहम्मज रिजवान के साथ पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. 

पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान क्लीन बोल्ड हो गए. एंडरसन की ये गेंद सिर्फ 130.7 किमी प्रति घंटे की स्पीड से डाली गई लेकिन सटीक लेंथ और स्विंग ने रिजवान को चारों खाने चित्त कर दिया. गेंद मिडल स्टंप पर पड़ी और बाहर निकल रही थी. रिजवान ने गेंद को रोकने के लिए बैट के साथ पैड भी लगाया लेकिन दोनों को छकाते हुए गेंद ऑफ स्टंप से जा टकराई और इंग्लैंड को पहली सफलता दिला दी. 

वो 5 गेंदबाज जो वनडे वर्ल्ड कप में भारत को बनाएंगे चैंपियन! आकंड़े दे रहे हैं गवाही  

मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंद में 30 रन की पारी खेली. इसके बाद बाबर आजम सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. अब्दुल्ला शफिक को मार्क वुड ने बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई. तीसरे दिन का खेल जारी है और पाकिस्तान ने 170 रन बना लिए हैं और उनके तीन विकेट गिरे हैं. साउद शकील और इमाम उल हक अपने अपने अर्धशतक के करीब हैं. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी हैरी ब्रुक के शतक और बेन डकेट के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 275 पर समाप्त हुई. पाकिस्तान ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे तो इंग्लैंड ने 281 रन बनाए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
James Anderson clean bold mohammad Rizwan pakistan vs england multan test day 3 highlights
Short Title
बैट-पैड लगाने के बाद भी उड़ गईं गिल्लियां, देखें एंडरसन की सबसे खतरनाक गेंद!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
James Anderson clean bold mohammad Rizwan pakistan vs england multan test day 3 highlights
Caption

James Anderson clean bold mohammad Rizwan pakistan vs england multan test day 3 highlights

Date updated
Date published
Home Title

40 की उम्र में इस गेंदबाज ने फेंकी ऐसी खतरनाक गेंद, हक्के-बक्के रह गए मोहम्मद रिजवान