क्रिकेट में एक अनोखा नियम सामने आया है, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी काफी हैरान है. दरअसल, इस नियम के तहत अब छक्का पड़ने पर बल्लेबाज को 9 रन मिलेंगे. इसके अलावा पावरप्ले भी सिर्फ 3 ओवरों का होगा. ये नियम भारत का सबसे अनोखा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में लागू होगा. इस लीग में सचिन तेंदुलकर का खास नाता है. इसके अलावा बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, मीनाल अमोल काले और लीग कमिश्नर सूरज समत भी होंगे. इस लीग का नाम इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ये नियम बनाए गए हैं.  

आज से शुरु होगी ये लीग

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज आज यानी 26 जनवरी से होने जा रहा है. ये लीग कुल 21 तक खेली जाएगी, जहां 34 हाई-वोल्टेज मैच खेले जाएंगे. इस लीग का फाइनल मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाना है. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले मुंबई के ठाणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस लीग में कुल 96 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और एक टीम में 16 प्लेयर्स होंगे. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी. जबकि फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देख सकते हैं. 

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के अनोखे नियम

टेप बॉल ओवर- गेंदबाजी करने वाली टीम के एक ओवर टेप बॉल से करना होगा. 

खुद से सेट करना होगा टारगेट- बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक ओवर में कितने रन बना सकते हैं. इसका चैलेंज देना होगा. अगर टीम ऐसा कर लेती है, तो टीम के कुछ रन मिलते हैं. 

बाउंड्री लगने पर मिलेंगे 9 रन- अगर बल्लेबाज मैदान के बाहर गेंद मारता है, तो टीम को 6 नहीं बल्कि 9 रन मिलेंगे. 

लीग में होंगी 6 टीमें- भारत के अलग-अलग शहर की कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसका मालीकाना हक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, राम चरण, ऋतिक रौशन, सूर्या और सैफ अली खान के पास है. 

पावरप्ले का नियम- पावरप्ले तीन ओवर का होगा. पहले दो ओवरों में 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर रहेंगे. इसके अलावा छठे से आठवें ओवर के बीच एक ओवर का बल्लेबाजी पावरप्ले होगा. इसमें 30-यार्ड सर्कल के बाहर तीन फील्डर रहेंगे.

यह भी पढ़ें- पूरे मैच में नहीं दिखा एक भी तेज गेंदबाज, स्पिनर्स ने फेंक डाले 20 ओवर; जो रूट की टीम ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ispl 2025 got 9 runs after hits six in indian street premier league season 2 know new rules cricket
Short Title
अब बाउंड्री लगने पर 6 नहीं बल्कि मिलेंगे 9 रन, इस लीग में बने अनोखे नियम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian street premier league
Caption

indian street premier league

Date updated
Date published
Home Title

अब बाउंड्री लगने पर 6 नहीं बल्कि मिलेंगे 9 रन, इस लीग में बने अनोखे नियम; जानें पूरा मामला
 

Word Count
412
Author Type
Author
SNIPS Summary
Indian Street Premier League: क्रिकेट में एक हैरान करने देने वाला नियम लागू हुआ है. जहां बाउंड्री पडने पर बल्लेबाज को 6 नहीं बल्कि 9 रन मिलने वाले हैं.