क्रिकेट में एक अनोखा नियम सामने आया है, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी काफी हैरान है. दरअसल, इस नियम के तहत अब छक्का पड़ने पर बल्लेबाज को 9 रन मिलेंगे. इसके अलावा पावरप्ले भी सिर्फ 3 ओवरों का होगा. ये नियम भारत का सबसे अनोखा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में लागू होगा. इस लीग में सचिन तेंदुलकर का खास नाता है. इसके अलावा बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, मीनाल अमोल काले और लीग कमिश्नर सूरज समत भी होंगे. इस लीग का नाम इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ये नियम बनाए गए हैं.
आज से शुरु होगी ये लीग
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज आज यानी 26 जनवरी से होने जा रहा है. ये लीग कुल 21 तक खेली जाएगी, जहां 34 हाई-वोल्टेज मैच खेले जाएंगे. इस लीग का फाइनल मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाना है. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले मुंबई के ठाणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस लीग में कुल 96 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और एक टीम में 16 प्लेयर्स होंगे. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी. जबकि फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देख सकते हैं.
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के अनोखे नियम
टेप बॉल ओवर- गेंदबाजी करने वाली टीम के एक ओवर टेप बॉल से करना होगा.
खुद से सेट करना होगा टारगेट- बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक ओवर में कितने रन बना सकते हैं. इसका चैलेंज देना होगा. अगर टीम ऐसा कर लेती है, तो टीम के कुछ रन मिलते हैं.
बाउंड्री लगने पर मिलेंगे 9 रन- अगर बल्लेबाज मैदान के बाहर गेंद मारता है, तो टीम को 6 नहीं बल्कि 9 रन मिलेंगे.
लीग में होंगी 6 टीमें- भारत के अलग-अलग शहर की कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसका मालीकाना हक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, राम चरण, ऋतिक रौशन, सूर्या और सैफ अली खान के पास है.
पावरप्ले का नियम- पावरप्ले तीन ओवर का होगा. पहले दो ओवरों में 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर रहेंगे. इसके अलावा छठे से आठवें ओवर के बीच एक ओवर का बल्लेबाजी पावरप्ले होगा. इसमें 30-यार्ड सर्कल के बाहर तीन फील्डर रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अब बाउंड्री लगने पर 6 नहीं बल्कि मिलेंगे 9 रन, इस लीग में बने अनोखे नियम; जानें पूरा मामला