डीएनए हिंदी: भारत बनाम श्रीलंका सीरीज (India Vs Sri Lanka 1ST T20) का पहला टी20 मुकाबला भारत ने 2 रनों से जीत लिया है. इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) बल्ले से तो ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन एक अद्भुत कैच जरूर लपका. हवा में लगभग उड़ते हुए उन्होंने अंसभव लग रहे कैच को लपककर टीम को सफलता दिलाई. बीसीसीआई ने उनका वीडियो शेयर करते हुए इसे धोनी की झलक करार दिया है.
Ishan Kishan Flying Catch
उन्होंने श्रीलंका की पारी के 8वें ओवर में पीछे भागते हुए हवा में उड़ते हुए कैच लिया. यह कैच ईशान किशन से इतना दूर था कि डीप फाइन लेग में फील्डिंग कर रहे हर्षल पटेल को कायदे से लपकना चाहिए था.
#BestOf2018
— BCCI (@BCCI) December 31, 2018
Diving Dhoni! How good was that catch from @msdhoni? pic.twitter.com/O08rDgOZCN
ईशान ने लंबी छलांग लगाई और गजब संतुलन के साथ कैच को पकड़ लिया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'धोनी की तरह डाइव की याद दिलाने वाला.'
यह भी पढ़ें: IND vs SL 1st T20: आखिरी गेंद चले मैच में भारत 2 रन से जीता, डेब्यू बॉय मावी ने रचा 4 विकेट से इतिहास
कप्तान हार्दिक पंड्या ने लुटाया ईशान पर प्यार
एक बार हार्दिक पंड्या को भी यकीन नहीं हो पा रहा था और वह हंसने लगे और दौड़ते हुए आकर उन्हें गले लगा लिया. इस मैच में संजू सैमसन भी खेल रहे थे लेकिन विकेटकीपिंग का जिम्मा ईशान को ही मिला था. ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से ईशान किशन को अब नियमित तौर पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. पहले टी20 में वह अच्छी लय में लग रहे थे और ऐसा लग रहा था कि बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन 37 रन के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: उमरान मलिक ने फेंकी 155 की स्पीड से गेंद, रफ्तार के सामने सुध-बुध खोए श्रीलंका के शनाका
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs SL: ईशान किशन ने हवा में उड़कर पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो देख मुंह खुला रह जाएगा