डीएनए हिंदी: वनडे क्रिकेट में ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम (India Vs Sri Lanka ODI Team) में शामिल किया गया है. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि ईशान किशन अब टीम इंडिया के भविष्य हैं और वह शानदार खिलाड़ी हैं. पूर्व क्रिकेटर ने तो यह तक कह दिया कि वनडे में यह युवा क्रिकेटर तिहरा शतक भी जड़ सकता है.
'ODI में तिहरा शतक जड़ सकता है ईशान'
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन वनडे में तिहरा शतक जड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'भारत के युवा खिलाड़ियों को देखते हुए हमें उनमें भारत का भविष्य दिखता है. जैसा कि हाल ही में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे लगा कि वह तिहरा शतक भी लगा सकते हैं. इतनी कम उम्र में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है और यह बड़ी उपलब्धि है.'
यह भी पढ़ें: श्रीलंका से एशिया कप का बदला लेने के लिए टीम इंडिया तैयार, हार्दिक-रोहित संभालेंगे कमान
ODI World Cup 2023 में टीम इंडिया से किसका कटेगा पत्ता
ईशान किशन के बारे में कई एक्सपर्ट कह चुके हैं कि शिखर धवन की जगह उन्हें ओपनिंग के लिए लगातार मौके मिलने चाहिए. श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में धवन को मौका नहीं मिला है. इसके बाद से ऐसा लग रहा है कि बोर्ड के भविष्य की योजनाओं में अब अनुभवी बल्लेबाज के लिए कोई भूमिका नहीं है. पिछले कुछ वक्त से शिखर धवन अच्छी फॉर्म में भी नहीं हैं और 37 साल की उम्र में अब उनसे कमबैक की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाला बॉलर अनसोल्ड रहने पर बोला, 'क्यों हुआ ऐसा...'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका के गेंदबाजों की दम भर कुटाई करेगा यह खिलाड़ी, गावस्कर बोले- तिहरा शतक ठोकेगा