डीएनए हिंदी: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जो भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए किया है वो अब तक कोई नहीं कर पाया है. आईसीसी (ICC) की कोई ट्रॉफी नहीं जो भारत को उन्होंने न दिलाई हो. उनके शांत स्वभाव और बल्लेबाजी के दौरान बेखौफ अंदाज ने पुरी दुनिया को अपना दिवाना बना लिया है. धोनी (Dhoni) उन क्रिकेटर्स में से आते हैं जिनसे शायद ही कोई नफरत करता होगा. भारतीट टीम के खिलाड़ी आज भी उनका सम्मान करते हैं. इसका नजारा हाल ही रणजी ट्रॉफी के दौरान दिखा. जब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर खुद का ऑटोग्राफ देने ने मना कर दिया. 

Ben Stokes ने की Virat Kohli के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, पाकिस्तान को हराकर टेस्ट मैच में बनाया बड़ा नाम

पहले ही शतक को दोहरे शतक में किया था तब्दील

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक जड़कर रातो-रात स्टार बनने वाले ईशान किशन फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस दौरान वह एक धर्मसंकट में फंसे दिखाई दिए. जब एक फैन ने उनसे अपने मोबाइल कवर पर ऑटोग्राफ मांगा. जिसपर पहले से ही महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ था. ईशान किशन ने फैन को धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर अपना ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया. 

दिन के खेल के बाद जब ईशान किशन अपने होटल में जा रहे थे तभी उन्हें कुछ फैंस मिल गए. एक फैन ने अपने मोबाइल कवर पर उनसे ऑटोग्राफ मांगी, जिसपर पहले से ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का ऑटोग्राफ था. ईशान ने वह देखते ही वहां ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया. ईशान ने कहा, "माही भाई का सिग्नेचर है और मैं उनके ऊपर ऑटोग्राफ कैसे दे सकता हूं. हम हम वहां नहीं पहुंचे हैं. हम नीचे कर देते हैं." इसके बाद ईशान ने धोनी के ऑटोग्राफ के नीचे खुद का ऑटोग्राफ दिया.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ishan kishan autograph over ms dhoni watch cricketers reply to fan in video
Short Title
जहां है MS Dhoni का साइन, वहां Ishan Kishan नहीं देंगे ऑटोग्राफ, देखें वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ishan kishan autograph over ms dhoni watch cricketers reply to fan in video
Caption

Ishan kishan autograph over ms dhoni watch cricketers reply to fan in video

Date updated
Date published
Home Title

जहां है धोनी का साइन, वहां ईशान किशन नहीं देंगे ऑटोग्राफ, देखें वीडियो