डीएनए हिंदी: भारत के पूर्व स्टार बॉलर इरफान पठान फिटनेस और फॉर्म की समस्या की वजह से लगातार जूझते रहे थे. यही वजह है कि उनका करियर समय से पहले खत्म हो गया. पठान 2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम के भी सदस्य थे. फिलहाल लीजेंड लीग में खेल रहे इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. अब एक क्रिकेट फैन ने उनका करियर खत्म होने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, पूर्व खिलाड़ी ने इस ट्वीट का जवाब देकर सबका दिल जीत लिया.
Irfan Pathan का जवाब हो रहा वायरल
हाल ही में एक फै ने ट्वीट कर इरफान पठान का करियर खत्म करने का आरोप धोनी पर लगाया था, 'जब भी मैं लीग मैच में इरफान पठान को खेलते देखता हूं तो एमएस धोनी और उनके मैनेजमेंट को जमकर कोसता हूं. इरफान ने सिर्फ 29 साल की उम्र में वाइट बॉल फॉर्मेट का अपना आखिरी मैच खेला था. यह विश्वास से परे की बात लगती है. सातवें नंबर पोजिशन के लिए कोई भी टीम इरफान पठान को लेना चाहती लेकिन भारत ने जडे़ा और यहां तक कि बिन्नी को मौका दिया.'
Don’t blame any one. Thank you for love ❤️
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 27, 2022
इसके जवाब में पठान ने लिखा कि किसी को भी दोष नहीं देना चाहिए, इस प्यार के लिए आभारी हूं. उनका यह अंदाज बहुत से फैंस को पसंद आ रहा है कि उन्होंने इस विवाद को समझदारी से खत्म किया है.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका की इस इंडिया से मिले हैं आप? विराट-धोनी भी लुटाते हैं इस पर प्यार, देखें तस्वीरें
एक दौर में कपिलदेव की झलक देखते थे लोग इरफान में
दरअसल बड़ौदा के इस स्टार खिलाड़ी ने बतौर बल्लेबाज करियर की शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही वह बैटिंग करते भी दिखने लगे थे. बॉल और बैट से उनके प्रदर्शन को देखकर बहुत से फैंस उनकी तुलना महान कपिलदेव से करने लगे थे.
हालांकि लगातार इंजरी और फिर खराब फॉर्म की वजह से उनका करियर उम्मीद से पहले खत्म हो गया था. बहुत से फैंस आज भी इसके लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार मानते हैं. अब धोनी को कसूरवार ठहराने वाले लोगों को खुद इरफान ने जवाब दे दिया है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs SA T20 मुकाबले में जानें पिच का हाल, चौके-छक्के की बरसात या बॉलरों का दबदबा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'धोनी ने खत्म किया करियर' कहने वालों को इरफान पठान ने दिया 'प्यार' वाला जवाब