डीएनए हिंदी: रविवार को डबलिन में भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 23 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए. 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने 33 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर दिया. 

ये भी पढ़ें: शुरुआती मैचों में चला तिलक वर्मा का बल्ला, अब दहाई का आंकड़ा छूना भी हो गया मुश्किल

ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन और रिंकू सिंह की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी के करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसमें एंड्रयू बालबर्नी ने 51 गेंद में 72 रन बनाए. भारत के लिए गायकवाड़ ने 43 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये जबकि संजू सैमसन ने 26 गेंद में 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. आईपीएल स्टार रिंकू सिंह ने 21 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 38 रन बनाए. 

जायसवाल हुए फ्लॉप, रिंकू चमके

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी की शुरुआत काफी आक्रामक रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जोशुआ लिटिल की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया. जायसवाल ने 11 गेंद में 18 रन बनाए. जायसवाल इस आक्रामक शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और क्रेग यंग ने उन्हें डीप में कर्टिस कैम्फर के हाथों कैच करवाया. तिलक वर्मा लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे और बैरी मैकार्थी की गेंद पर सीमारेखा के पास जॉर्ज डॉकरेल को कैच दे बैठे. भारत के दो विकेट 35 रन पर गिर गए थे जिसके बाद सैमसन और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी करके भारत को 12वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली और 38 रन बनाए. रिंकू और शिवम दुबे ने 19वें और 20वें ओवर में 22 और 20 रन बनाकर भारत को 185 रन तक पहुंचाया. 

 

ये भी पढ़ें: 7 साल पहले आज ही के दिन सिंधू ने बचाई थी भारत की लाज, जीता था पहला ओलंपिक मेडल

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे ओवर में ही दो विकेट चटका दिए. दोनों बल्लेबाद खाता भी नहीं खोल सके. 63 के स्कोर तक आयरलैंड ने अपने चार विकेट गंवा दिए. कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने मिलकर छह विकेट निकाले. कृष्णा ने अपने पहले ओवर में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा. वहीं लेग स्पिनर बिश्नोई ने हैरी टेक्टर को गुगली पर आउट किया. बालबर्नी ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 51 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 71 रन बनाये. मार्क अडायर ने 15 गेंद में 23 रन की पारी खेली खेली लेकिन इनकी पारियों टीम को लक्ष्य तक वहीं पहुंचा सकीं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ire vs ind 2nd t20 highlights rinku singh sanju samson innings help india to beat ireland win t20 series
Short Title
Rinku Singh की आतिशी पारी का मिला इनाम, भारत ने आयरलैंड को हराकर जीता सीरीज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ire vs ind 2nd t20 highlights rinku singh sanju samson innings help india to beat ireland win t20 series
Caption

ire vs ind 2nd t20 highlights rinku singh sanju samson innings help india to beat ireland win t20 series

Date updated
Date published
Home Title

रिंकू सिंह की आतिशी पारी का मिला इनाम, भारत ने आयरलैंड को हराकर जीता सीरीज

Word Count
559