इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बैटर अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अपने बल्ले का कमाल दिखाया है. दरअसल, उन्होंने टी20 क्रिकेट में सिर्फ 25 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. इतना ही नहीं अभिषेक ने आईपीएल 2024 में भी काफी विस्फोटक बैटिंग की थी. लेकिन उसके बाद भी वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. वहीं अब उन्होंने अभिषेक ने अपने बल्ले से दम दिखाया है.

दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अभिषेक शर्मा गुरुग्राम में इवेंटन्यूअर्स फ्रेंडशिप सीरीज में पंटर्स 11 के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने मारियो क्रिकेट क्लब के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी.हालांकि अभिषेक ने सिर्फ 25 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. आईपीएल 2024 से अभिषेक ने लगातार विस्फोटक बैटिंग करते हुए आ रहे है और उसके बाद भी वर्ल्ड कप के लिए उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @crick.box

ऐसा रहा मुकाबला

मारियो क्रिकेट क्लब और पंटर्स 11 के बीच इवेंटन्यूअर्स फ्रेंडशिप सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में मारियो टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना दिए थे. इसके जवाब में पंटर्स 11 ने 18.1 ओवर में ही टारगेट को चेज कर दिया. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों में 4 चौके और 14 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली. इसके अलावा लक्ष्य टी ने 29 पर 44 और पुनीत मेहरा ने 21 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके साथ ही टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया, जबकि 11 गेंद पर बच भी गई.

आईपीएल 2024 में किया दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है. वहीं टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 482 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी बनाए है. आईपीएल 2024 में अभिषेक ने 36 चौके और कुल 42 छक्के भी लगाए हैं. 


यह भी पढ़ें- टीम इंडिया मारेगी मैदान या पाकिस्तान करेगा पलटवार? यहां फ्री में देखें टी20 वर्ल्ड कप का हाई-वोल्टेज मैच


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ipl star abhishek sharma hit century in 25 balls during icc t20 world cup 2024 Indian cricket team see video
Short Title
क्या BCCI से वर्ल्ड कप सिलेक्शन में हो गई गलती? Abhishek ने ठोका शतक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अभिषेक शर्मा
Caption

अभिषेक शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

क्या BCCI से वर्ल्ड कप सिलेक्शन में हो गई गलती? Abhishek Sharma ने सिर्फ 25 गेंदों में जड़ा शतक

Word Count
418
Author Type
Author