IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेशन लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन दी गई है. जैसे-जैसे रिटेंशन लिस्ट सामने आने की तारीख नजदीक आ रही है, फैंस की उत्सुकता बढ़ जा रही है कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करने वाली है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोशल मीडिया पर अपने संभावित रिटेंशन की जानकारी देते हुए सनसनी मचा दी है. सीएसके ने अपनी पोस्ट में हिंट दिया है कि वे किसे रिटेन करने वाले हैं.
💛😍🔥🤝✅🌟
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 29, 2024
💪🧑🍳⚡🦁🕸️⚓
🚀🧨🏏🥊🛶🎯
🏓🎤🎩⏳🚁🔍
🛡️⚔️🧸🥝🎠🤞
The Ones You Seek is Seeking You!
Tap the 🔗 - https://t.co/MNwIFDgxBK
and play the #DeadlineDay now! #WhistlePodu #Retentions2025
आईपीएल 2025 रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसमें अधिकतम 5 खिलाड़ी कैप्ड हो सकते हैं, जबकि ज्यादा से ज्यादा 2 खिलाड़ी अनकैप्ड हो सकते हैं. सीएसके ने अपने एक्स हैंडल से संकेत दिए हैं वो 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे. फ्रैंचाइजी ने इन खिलाड़ियों के लिए खास इमोजी का इस्तेमाल किया है.
फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, एमएस धोनी और रचिन रवींद्र को रिटेन करने वाली है. सीएसके ने जो इमोजी शेयर किए हैं, उनमें हेलिकॉप्टर, कीवी फल, रॉकेट, घोड़ा और तलवार है. इसी कारण से फैंस कयास लगा रहे हैं कि धोनी, जडेजा, गायकवाड़, पथिराना और रचिन रवींद्र रिटेन हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Harshit Rana का डेब्यू तय! मुंबई टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुए शामिल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चेन्नई ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, धोनी-जडेजा समेत इन 5 खिलाड़ियों पर CSK ने खेला दांव!