इंडियन प्रीमीयर लीग 2025 के लिए साउदी अरब में दो दिनों के ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में बड़े-बड़ दिग्गज खिलाड़ी उतरे. इस मेगा निलामी में 13 साल क वैभव सूर्यवंशी भी उतरे, जिन्हें राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा है. इसके साथ ही अब वैभव सूर्यवंशी ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके है. वैभव सूर्यवंशी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च, 2011 में बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. बता दें कि वैभव की इस कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत और क्रिकेट के प्रति जुनून का बड़ा हाथ है. उन्होंने कम उम्र में ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. पांच साल की उम्र से ही उनके पिता संजीव ने उन्हें नेट प्रक्टिस करवाना शुरू कर दिया था. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था. अब वो आईपीएल टीम का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: RCB के लिए खेलेंगे भुवनेश्वर, आकाशदीप-मुकेश पर लगी बड़ी बोली
राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबला
नीलामी के दौरान जब बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम आया तो उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने बोली गगानी शुरू की. इसी बीच वैभव सूर्यवंशी की कीमत 30 लाख से बढ़ते हुए 1.10 करोड़ तक पहुंच गई. ये आखिरी बोली राजस्थान टीम ने लगाई. अब वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम में खेलते नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL Auction 2025: कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी जिनपर मेगा ऑक्शन में बरसा पैसा, राजस्थान ने इतने करोड़ में खरीदा