डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 साल के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई. ये राइट्स 2023 से 2027 तक के लिए हैं. बोर्ड को इससे कुल 48 हजार 390 करोड़ रुपए मिले हैं.
BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया, 'मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली के साथ इंडिया टीवी अधिकार जीते. ई नीलामी महामारी के 2 वर्षों के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमताओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है. वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपए की अपनी विजयी बोली के साथ डिजिटल अधिकार प्राप्त किए हैं. भारत ने एक डिजिटल क्रांति देखी है और इस क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं. डिजिटल परि²श्य ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है. यह खेल के विकास में एक बड़ा कारक रहा है.'
Iam thrilled to announce that STAR INDIA wins India
— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
TV rights with their bid of Rs 23,575 crores. The bid is a direct testimony to the BCCI’s organizational capabilities despite two pandemic years.
स्टार इंडिया और वायाकॉम18 ने जीते राइट्स
स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली के साथ इंडिया टीवी अधिकार जीते हैं. वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपए की अपनी विजयी बोली के साथ डिजिटल अधिकार प्राप्त किए हैं. पहले ऐसी खबरें थीं कि टीवी राइट्स सोनी ने जीते हैं लेकिन अब बीसीसीआई सचिव ने ट्वीट कर खुद सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: IND Vs SA: करो या मरो मैच मैं जीती टीम इंडिया, गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल
पिछली बार स्टार ने टीवी और डिजिटल राइट्स दोनों 16,348 करोड़ में खरीदे थे. इस बार इसमें लगभग 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है. आईपीएल मीडिया राइट्स की इतनी ज्यादा बोली लगने पर बीसीसीआई के साथ टीम मालिकों ने भी खुशी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: IPL Media Rights Auction से खुश प्रीति जिंटा की सुपर सेल्फी, जानें क्या कहा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL Media Rights से 48,390 करोड़ की कमाई करेगा बीसीसीआई, जानें किसने कितने में खरीदे अधिकार